वक्त एक ऐसा साथी होता है जो बुरे वक्त में अपनों और गैरों की पहचान तुरंत करवा देता है यदि आप इसी पर बहुत भरोसा करते हैं और वह आपका वक्त साथ नहीं देता है तो आपको बहुत ही बुरा लगता होगा
चाहे वह प्यार हो या घर वाले उसको आप टाइम दो और समय पर वही आपको टाइम ना दे तो उससे बड़ा दर्द कोई भी दर्द नहीं होता है

Hub ShaYari पर आपका स्वागत करता हूं आज हम आपको Unique Waqt Shayari In Hindi लेकर आए हूं जो आपके दिल को छू जाएगा
अक्सर देखा गया है कि जिनको आप बहुत मानते हो बहुत टाइम देती हो और बहुत ज्यादा प्यार करती हो वही टाइम पर आपको अकेला छोड़कर किसी और के साथ चले जाते हैं
यदि आप उनको यह एहसास दिलाना चाहते हो कि वह आपके साथ गलत किए हैं तो आप उनको शायरी के माध्यम से जरूर एहसास दिलाए ताकि उनको भी एहसास होती हो आपके साथ गलत किए हैं
Best Waqt Shayari In Hindi Image

याद आएगी हर रोज मगर तुझे आवाज नहीं दूंगा
लिखूंगा हर शायरी तेरे लिए पर तेरा नाम नहीं लूंगा
दुनिया की हर चीज खूबसूरत होती है
मिलने से पहले और खो जाने के बाद
अब सब से बात करना छोड़ दिया है मैंने क्योंकि
मेरे पास हर बात का एक ही जवाब होता है कुछ नहीं पता नहीं
चुप रहना ही सही लगता है क्योंकि समझने वाला
कोई नहीं है और जो समझने वाला है वह बात का
कोई और ही मतलब निकाल देता है
सर दर्द तो बस नाम का है कुछ बातें दिमाग
को इतनी छुपाती है कि हम बर्दाश्त तक नहीं कर पाते
एक लड़का ही होता है जो सब कुछ सहने
के बाद भी कहता है कि हम ठीक हैं
कभी याद ना कर पाऊं तो बुरा मत मानना मेरे दोस्त
जिंदगी टेंशन से भरी पड़ी है कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं
Zindagi Wqat Shayari In Hindi

गलती उसकी नहीं गलती मेरी है मैंने हद से ज्यादा
वक्त दिया उसको इसलिए आज उसने फालतू समझ लिया मुझे
जिंदगी में सब कुछ करना लेकिन किसी से रोज
बात करने की आदत मत डालना लास्ट में बहुत रोओगे
जबरदस्ती किसी की जिंदगी का हिस्सा बनने से
अच्छा है खुद को संभालो और दूर हो जो उसकी लाइफ से
कभी-कभी यह सोचकर खुद पर गुस्सा आता है मैं
ही क्या उन लोगों की इतना अपना समझो जिन्हें मेरी कोई परवाहही नहीं
कल तक जिससे मेरी फिक्र होती थी आज उसे मेरी
खामोशी भी नजर नहीं आती सच में वक्त सब कुछ बदल देता है
अच्छा हुआ जल्दी बदल गए तुम वरना
मेरी उम्मीद बढ़ती जा रही थी
Mushkil Wqat Shayari In Hindi

वक्त और प्यार दोनों ही बहुत खास होते हैं
वक्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता
छोड़ दिया मैने किसी को परेशान करना खुद जिसकी
मर्जी ना हो बात करने की उससे क्या ही ज़ब्दस्ती करना
जिंदगी में बहुत कुछ हो दिया
अब जिंदगी खोना बाकी
पागल नहीं थे हम तो तेरे हर बात मानते थे
बस तेरी खुशी से अच्छा और कुछ नहीं था
जिंदगी में मेरी गलती बस यही थी कि मैं हर
किसी को खुद से ज्यादा जरूरी समझा है
Waqt Love Shayari In Hindi

अब बुरा नहीं लगता तुम्हारे इग्नोर करने से
तुम अपने लोगों को खुश रखो हम अकेला खुश हैं
तेरी दुनिया से जाएंगे इतना खुशी और प्यार छोड़
जाएंगे जब भी याद करोगे इस पागल को तो हंसती
आंखों से भी आंखें निकाल आएंगे
पिछले जन्म में कौन सी खुशी दे दी थी भगवान उसकी
कीमत इस जन्म में मुझे हर पाल रो कर चुकानी पड़ रही है
कभी-कभी न जाने इस बात का बदला लेती है
जिंदगी जिसे सबसे ज्यादा चाहे उसी से दूर रहने की सजा देती है जिंदगी
शाम की उदासी में यादों का मेला है
भीड़ तो बहुत है पर मन अकेला है
Bura Waqt Shayari In Hindi

कोशिश तो बहुत की उसको पाने की लेकिन
एक तरफ कोशिश कभी कामयाब नहीं होती
तुम्हारे ख्यालों का कोई हिसाब नहीं है
मेरे पास मेरे ख्यालों में तुम बेहिसाब हो
वक्त तेरा था तूने मुझे ठुकरा दिया जब वक्त मेरा
आएगा तो मैं फिर से कोशिश करूंगा तुझे पाने के लिए
नाराज तूने साथ दिया ना मंजिल ने इंतजार किया क्या ही
लिखूं अपनी जिंदगी पर मेरे दोस्त मेरे साथ तो मोहब्बत ने भी मजाक किया
खामोशी से मतलब नहीं मतलब तो बातों का है
दिन तो गुजर जाता है लेकिन मसला तो रातों का है
तुम दर्द देकर भी मुझे अच्छे लगते हो और
मैं तुम्हें हर खुशी देकर भी रास नहीं आया
Love Wqat Shayari In Hindi

समझ ही नहीं आता कि मैं बुरा हूं या मेरी
किस्मत आखिर क्यों मैं हर चीज के लिए तरस जाता हूं
हीरो की तमन्ना है ना परियों पर मरता हूं वह
एक भोली सी लड़की है जिसे मैं आज भी प्यार करता हूं
भरोसा टूटा तो जिंदगी का मतलब ही बदल
गया अब हर चेहरे में धोखा नजर आता है
चार दिन की आंखों में नमी रह जाएगी अगर
हम मर भी गए तो क्या कमी रह जाएगी
जिंदगी है चार दिन की भुला न कीजिए
दर्द दवा धोखा जहर जो मिले मजा लीजिए
वक्त बदलेगा शायरी

किसी को ना पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती
पर किसी को पाकर खो देने के बाद कुछ बाकी भी नहीं बचता
शाम की उदासी में यादो का मेला है
भीड़ तो बहुत है पर मन अकेला है
वक्त तेरा साथ तूने मुझे ठुकरा दिया जब वक्त मेरा
आएगा तो मैं फिर से कोशिश करूंगा तुझे पाने के लिए
मत कर तमन्ना किसी को पाने की बड़ी बेदर्द निगाहे हैं
जमाने की तू खुद को बना इस कदर की तमन्ना रखे लोग तुझे पाने की
तुम खो कर भी मुझे पाना सकोगे हम
वही मिलेंगे जहां तुम ए ना सकोगे
एटीट्यूड वक्त शायरी
तुम पढ़ते हुए मायूस हो जाते हो
हमारा सोचो हम तो इसे लिखते हैं
उसकी यादों का खजाना अच्छा है आंखों में आंसू भर
जाना अच्छा है जब उसको ही कोई परवाह नहीं
हमारी तो अब उम्मीद का मर जाना ही अच्छा है
तुम्हारे जाने से मुस्कुराहट भी चली जाती है
सोचो की किडनी जरूरी हो तो मेरे लिए
खुदा की कसम मैं तुमसे ऐसी मोहब्बत की है
जिस मोहब्बत के लिए पूरी दुनिया तरस जाती है
तुम्हें लेकर कभी मेरा ख्याल नहीं बदलेगा यू
साल बहुत बदलेंगे मगर मेरा प्यार नहीं बदलेगा
मुझे नहीं चाहिए बड़ी-बड़ी खुशियां बस
तुमसे बात हो जाए इतना ही काफी है
अगर मेरे नसीब में तेरे लिए रोना मिलता है
तो मेरी जान यह रस्म भी पूरे दिन से निभाई जाएगी
इमोशनल वक्त शायरी
आओ खुदा की खूबसूरत तकलीफ देखते हैं
तुम चांद देखो हम तुम्हें देखते हैं
मुझे एक भी चीज तुझे हर दफा चाहिए
मुझे कुछ नहीं चाहिए बस वफा चाहिए
मेरी आंखों को नहीं भाता हर शख्स
में फक्त तुम पर फिदा हु
अगर मर्द की मोहब्बत ज्यादा हो तो औरत
उसकी कदर करना छोड़ देती है
दो लाइन वक्त शायरी
वक्त हर किसी का बदल जाता है,
कोई धोखा देता है तो कोई सबक सिखा जाता है।
वक़्त को देखना आसान नहीं,
यह घाव भी देता है और दवा भी बन जाता है।
वक़्त की कदर करो वरना पछताओगे,
यह लौटकर कभी वापस नहीं आएगा।
वक़्त इंसान को सब कुछ सिखा देता है,
चाहे वो धैर्य हो या धोखे की पहचान।
Also read:120+Best Heart Touching Shayari In Hindi
वक़्त से बड़ा कोई गुरु नहीं,
यह सब्र भी सिखाता है और जिंदगी भी।
अच्छे वक्त में हर कोई अपना होता है,
बुरे वक्त में पहचान होती है।
वक़्त वही है जो बदलकर दिखाता है,
कौन अपना और कौन बेगाना कहलाता है।
वक़्त की ठोकरें इंसान को मजबूत बनाती हैं,
वरना लोग कभी बदलना नहीं चाहते।
वक़्त बुरा हो तो सब दूर हो जाते हैं,
अच्छा हो तो सब पास आ जाते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Waqt Shayari In Hindi से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन शायरी देने का प्रयास किया हूं जिस वक्त पर कौन सा दिया है या कौन नहीं उनकी पहचान भी आप कर सके
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि वक्त से संबंधित आपकी सारी तलाश खत्म हो गई होगी और आपके बेहतरीन क्वालिटी की शायरी भी प्राप्त हो गई होगी
यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसी प्रकार बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी का आनंद उठा सके