
सच्चा प्यार निभाने से ही निभाया जाता है वरना मुंह से तो कोई भी बोल देगा कि हम आपसे सच्चा प्यार करते हैं सच्चा प्यार करने वाले रूह से प्यार करते हैं जिस से नहीं
यदि आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो True Love Shayari In Hind आपके लिए ही है क्योंकि इसमें अनेकों प्रकार की रोमांटिक तथा बेहतरीन शायरी है जो आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं
जैसे True Love Shayari,True Love Miss You Shayari, और भी अनेकों प्रकार की सारी उपलब्ध है जो आपकी प्यार को और भी ज्यादा मजबूत बनाने में सहायता करेगी
True Love Shayari
तुम किसी के लिए क्या हो मुझे नहीं पता पर
तुम मेरे लिए मेरी जिंदगी हो मेरी जान
यह प्यारा सा गुलाब आपके लिए कबूल हो तो
मुस्कुरा देना अगर ना कबूल हो तो लौटा देना
मेरी बातों से नाराज मत हुआ करो फिर तुम ही हो
जिस पर हम प्यार और कुत्ता दोनों पूरे हक़ से जमाते हैं
दूर हूं इसलिए बोलता हूं कि टाइम से खाना खा
लिया करो जब पास आ जाऊंगा तो अपने
हाथों से बना कर खिलाऊंगा
मन की काफी दूर हो तुम लेकिन दिल के सबसे
पास हो तो सुबह की पहली और रात की आखिरी याद हो तो
मुझे क्या पता तुमसे अच्छा और कोई है या नहीं
मैं तेरे अलावा किसी और को गौर से देखा ही नहीं
कुछ लोग खास हैं मेरी
जिंदगी में जैसे कि तुम
मेरे लिए प्यार का
मतलब ही तुम हो
ख्याल रखना अपना हर
कोई मेरे जैसा नहीं होगा
बहुत याद आता है तेरे
साथ गुजरा हुआ वक्त
तुम मेरे हो और यहां कहने
का हक भी सिर्फ मेरा है
जिसे सोचकर दिल खुश हो जाए
वह प्यारा सा एहसास हो तुम
True Love Shayari In Hind
जब तुम साथ हो तो कोई
और क्यों चाहिए मुझे
True Love Miss You Shayari
इशारों को समझ जाओ तुम मुझे जताना नहीं आता इश्क
तो बेपनाह है तुमसे मगर मुझे बताना नहीं आता
पता है तुम्हारी और हमारी मुस्कान में फर्क क्या है
तुम खुद होकर मुस्कुराते हो और हम तुम्हें कुछ देखकर मुस्कुरातेहैं
दिल लगाने को दोस्ती नहीं करते इसके
बिना दिल ना लगे उसे दोस्ती कहते है
बातें कम हो जाए कभी काम मत करना बेशक
जी भर के लड़ लेना मुझे मगर कभी साथ मत छोड़ना
किसी ने क्या खूब कहा है की अकड़ टू सब में होती है
मगर झुकता वही है जिसमें रिश्तो की कदर होती है
भूलना भूलना तो दिमाग का काम है
आप बेफिक्र रहिए आपको तो दिल में रखा है मैंने
Romantic True Love Shayari
एक सुकून सा है तेरी बातों में जब भी
बात होती है दिल खुश हो जाता है
भटक गए राहों में मंजिल की ठिकाना नहीं था
ले गई जिंदगी उन राहों में जहां हमें जाना नहीं था
किसी को सुनने से ज्यादा उसे समझने की कोशिश करो
क्योंकि हर कोई इतना नहीं कह पाता जितना वह अंदर से महसूस करता है
मन की काफी दूर हो तुम लेकिन दिल के
सबसे पास हो तुम सुबह की पहली
और रात की आखिरी याद हो तुम
कभी तो बिन बोले महसूस कर लिया
करो कि तुम बिन कितनी अकेले हैं
True Love Shayari In Hind
True Love Shayari For Boyfriend
पागल ही सही पर मैं वह लड़का हूं जो तुमसे
नाराज होकर भी तुमसे बात करना चाहता हूं
जिंदगी में एक चीज कभी डिलीट
नहीं होती वह है किसी की यादें
अपनों के साथ गेम मत खेला करो अगर
गलती से जीत गए तो बहुत कुछ हार जाओगे
जिंदगी की हर मोड़ पर तुम साथ रहना
दूर ही सही लेकिन दिल के पास रहना
दूर की मोहब्बत भी कितनी अजीब होती है
ना एक मुलाकात के लिए कितना इंतजार करना पड़ता है
True Love Shayari For Girlfriend
तुमसे लड़ाई होने के बाद गुस्सा तो बहुत आता है
लेकिन सच तो यह है तुझसे बात किए बिना रहा नहीं जाता
एक सुकून सा है तेरी बातों में जब भी
बात होती है दिल खुश हो जाता है
किसी ने क्या खूब कहा है कि अगर तो सब में
होती है मगर झुकता वही है जिसमें रिश्तो की कदरहोती है
आजकल सब कहते हैं कि कोई किसी का
नहीं होता लेकिन तुम हमेशा मेरा ही रहोगी
उदास मत होना क्योंकि मैं साथ हूं सामने ना सही
पर आसपास हूं पलके बंद करके दिन में
देखना मैं हर पल तुम्हारे साथ हूं
सच्चा प्यार करने वाली शायरी फोटो
दिल में हो तुम दिमाग में हो तुम बस
एक ही कमी है मेरे पास नहीं हो तुम
भूलना भूलना तो दिमाग का काम है
बेफिक्र हो जाओ तुम दिल में रहते हो
एक मेरी मोहब्बत नहीं समझ पाए तू
मेरी हर गलती का हिसाब रखते हो
कौन कहता है प्यार बर्बाद करता है
निभाने वाले मिल जाए तो दुनिया याद करती है
खूबसूरत होते हैं जो वक्त
आने पर वक्त देते हैं
जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यार है कि दिल
करता है कि दिन भर तुम्हें तंग करते रहे
वह आखरी मोहब्बत है मेरी उसके
बाद मैं किसी को दोस्त भी ना बनाए
तुम्हें पाना मेरी मंजिल नहीं तुम्हें पूरी
जिंदगी खुश देखना मेरा ख्वाब है
गुस्सा और प्यार सिर्फ वही इंसान करता है
जो आपको हद से ज्यादा प्यार करता है
मुझे सिर्फ तू चाहिए ना तेरे
जैसा ना तुझे बेहतर
यह जीवन जीतनी बार भी मिले
हर बार मुझे तेरा प्यार मिले
दिल को छू जाने वाली लव शायरी
जिसको सोच कर ही दिल खुश हो
जाए वह प्यारा सा ख्याल हो तुम
एक तुम साथ हो तो कोई
और चाहिए भी नहीं
तुम मेरी जिंदगी में इकलौता इंसान
हो जिसके बिना मेरा मन नहीं लगता
चांद सितारे फूल परिंदे शाम सवेरा एक
तरफ तेरा हंसना तेरी बातें तेरा चेहरा एक तरफ
तेरे बिना ना मन लगता है
ना दिल लगता है
True Love shayari For Wife
प्यार भी तुमसे लड़ाई भी तुमसे
और एक दिन शादी भी तुमसे
बस कभी दूर मत चले जाना बाकी
तुम्हारा हर एक फैसला मंजूर है मुझे
तुम ही हो जिसे दिल खोल कर
बात करने का मन करता है
मुझे तो तुम्हारी आवाज से भी इश्क
है सोचो तुमसे कितना होगा
बस तुम साथ रहना मेरे आगे जो
होगा दोनों मिलकर देख लेंगे
Tue Love Shayari In English
जिंदगी में अहमियत किसी को दो
जो तुम्हारी कीमत समझता है
क्या करूं मैं यह जमाना देखकर
मेरी दुनिया तो उसकी आंखों में बसी है
अभी पूरी लिखूं कभी अधूरी लिखूं रात में बैठकर सवेरा
लिखो मैं जब लिखूं बस इतना ही लिखो मुझे तेरा और तुझे मेरा लिखूं
मुझे कोई गम नहीं तू मेरे साथ ना हो बस फिक्र
इतनी सी है कि तेरे हाथ में कोई गलत हाथ ना हो
बस इसलिए जिंदगी खूबसूरत है
मेरी क्योंकि मेरी जिंदगी में तुम हो
True Love Shayari 2 Line
हर बार तुम्हें मैं वैसे देखा है जैसे
कोई अंधे में पहली बार दुनिया देखी हो
तू सफर रख दूरियों का मलाल उसे भी होगा जब
तू किसी और का होगा तो मोहब्बत का एहसास उसे भी होगा
मुझे तुमसे बेहतर की तलाश में ना है ना कि मुझे
सिर्फ तुम्हारी जरूरत है और जिंदगी भर रहेगी
तू है मेरी रूह, तू ही मेरा जुनून,
तू ही मेरी दुनिया, तू ही मेरा सुकून
दुनिया का कोई शख्स मुझे वह खुशी नहीं दे
सकता जो खुशी मुझे तुम्हारे साथ होने पर मिलती है
इश्क अधूरा रह जाए तो खुद पर नाच रखना
कहते हैं सच्ची मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती
तू मेरी ज़िंदगी की सबसे खूबसूरत ज़रूरत है,
तू ही मेरी मोहब्बत, तू ही मेरी इबादत है
तुम्हें इतना चाहूंगा कि तुम्हारे चाहने वाले भी
कहेंगे कोई कैसे किसी को इतना चाह सकता है
सच बोलकर किसी का दिल तोड़ दो मगर
झूठ बोलकर किसी का भरोसा मत तोड़ो
Read More
100+Best Ignore Shayari In Hindi| नजर अंदाज शायरी
निष्कर्ष
आज किस आर्टिकल में हमने आपको True Love Shayari In Hindi सच्चे प्यार से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन एकदम प्रीमियम क्वालिटी का शायरी देने का प्रयास किया हूं
यदि आप भी किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं तो यह बेहतरीन आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है क्योंकि इस आर्टिकल में हमने अनेकों प्रकार के रोमांटिक शायरियां सच्चे प्यार से संबंधित शायरी देने का प्रयास किया
अगर आप भी इसी तरह से मजेदार शायरी हमेशा पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें जहां आपको बेहतरीन शायरी तुरंत प्राप्त हो सके