100+Best Sorry Shayari In Hindi| दिल से माफी मांगने वाली शायरी

माफी एक ऐसा शब्द होता है जो खत्म हुए रिश्तों को भी एक नया रूप दे देता है और आपका समाप्त होने वाला रिश्ता भी एक नया मोड़ पर आकर एक सुनहरा पल बन जाता है

यदि आप भी किसी से नाराज हैं या आपकी प्रेमिका प्रेमी आपसे नाराज है कि आपको मनाने के लिए कोई शब्द नहीं मिल रहा है तो और आपको इस शब्द को ढूंढने हैं तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए हैं

100+Best Sorry Shayari In Hindi| दिल से माफी मांगने वाली शायरी
100+Best Sorry Shayari In Hindi| दिल से माफी मांगने वाली शायरी

Sorry Shayari In Hindi के इस आर्टिकल में हम आपको आपका प्रेमी प्रेमिका को मनाने के लिए बेहतरीन से बेहतरीन शायरी देने का प्रयास करूंगा जिसका उपयोग आप उनको शेयर करके या व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर कर सकते हैं

आज के इस आर्टिकल में हम आपको दर्द भरी माफी शायरी प्यार भरी माफी शायरी से संबंधित न्यू क्वालिटी का शायरी देने का प्रयास करूंगा तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू करते हैं

Heart Touching Sorry Shayari In Hindi

Heart Touching Sorry Shayari In Hindi
Heart Touching Sorry Shayari In Hindi

उसके बाद तो हमने मुस्कुराना छोड़ दिया
दिल ऐसा टूट की दिल लगाना छोड़ दिया

पगल कर देती है मोहब्बत हर पर करने वालों को
क्योंकि इश्क हार नहीं मानता और दिल बात नही मानता

एक बात का गम हमेशा रहेगा ज़िंदगी में की
मुझसे आज तक कोई समझने वाला नहीं मिला

कोई हमारा भी था अभी कुछ
दिन पहले की ही बात है

कोई जख्म नहीं है लेकिन फिर भी दर्द का एहसास है
लगता है दिल का एक टुकड़ा आज भी उसके पास है

Feeling Sorry Shayari In Hindi

Feeling Sorry Shayari In Hindi
Feeling Sorry Shayari In Hindi

मैंने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा है
लेकिन हर बार मेरे ही साथ बुरा क्यों होता है

मेरी फितरत में नहीं है उन परिंदों से दोस्ती
रखना जिन्हे हर किसी के साथ होने का शौक हो

कितना मुश्किल होता है उस शख्स को नजर
अंदाज करना जिसको तुम्हें ताज्जुड में रो-रो कर मांगा हो

किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का
अंजाम दर्द और आंसू के अलावा कुछ नहीं मिलता

अगर मेरी वजह से आपको तकलीफ हुई हो
तो प्लीज मुझे माफ करना मेरा इरादा कभी
आपको तकलीफ देने का नहीं था

बचपन से लेकर आज तक सब खाया है
एक तू अभी ना मिला तो शिकायत कैसे

Sad Sorry Shayari In Hindi

Sad Sorry Shayari In Hindi
Sad Sorry Shayari In Hindi

इंसान की आदत है ना मिले तो सबर नहीं
करता और मिल जाए तो कदर नहीं करता

बहुत सस्ती चीज है दर्द इसलिए
हर कोई मुफ्त में दे देता है

मत करो किसी से उम्मीद हर किसी की अपना दुनिया है
कोई कितना भी अपना हो पहले अपना ही देखा है

उजड़ गई जिंदगी अब मलाल क्या करूं
खुद ही किया था पसंद अब सवाल क्याकरूं

Read also:100+Best Ignore Shayari In Hindi| नजर अंदाज शायरी

दिल था टूट गया सपना था बिखर गया
एक वही अपना था वह भी बदल गया

Sorry Shayari For Boyfriend

Sorry Shayari For Boyfriend
Sorry Shayari For Boyfriend

तुम मिल सको तो मिल लेना कुछ कह सको तो
कह देना मैं जी नहीं पाऊंगी जुदा होकर
तुमसे तुम जी सको तो जी लेना 

हम उसी से मतलब नहीं मतलब बातों से हैं
दिन तो गुजर जाता है मसाला तो रातों का है

तकलीफ बहुत है जिंदगी में मगर कभी किसी को
बताया नहीं बिना बोले समझ सके मेरे दर्द को
अफसोस ऐसा शख्स खुदा ने मेरे लिए बनाया नहीं

ना कोई वक्त है सोने का ना कोई वक्त है
रोने का कभी रोते-रोते सोते हैं तो कभी सोते-सोते रोते हैं

एक पल तू लगा तू मिल गए
ख्वाब टूटा और नींद खुली गई

कबर पर वाह रोने आए हैं हमसे प्यार है यह कहानी
आए हैं जब जिंदा थे तो रुलाया बहुत था
अब आराम से सोई है तो जगाने आए हैं।

Sorry Shayari For Girlfriend

Sorry Shayari For Girlfriend
Sorry Shayari For Girlfriend

दिल तू रोज कहता है मुझे की कोई सहारा चाहिए
फिर दिमाग कहता है क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए

न जाने क्यों हर गलती की वजह हूं मैं कभी-कभी
लगता है कि दुनिया में ही बेवजह हूं मैं

जख्मी हो गई नींद हमारी ख्वाबों पर किसी ने वार
किया है जिस्म तो सलामत है पर रूह को किसी ने मार दियाहै

रात भर जागते हैं हम कुछ ऐसा लोगों की खातिर ग़ालिब 
जिन्हें कभी दिन के उजालों में भी हमारी याद नहीं आती

प्यार वह नहीं जिसमें जीत या हार हो असली प्यार तो वह है
जिसमें मिलने की उम्मीद ना हो फिर भी उसका इंतजार हो

Emotional Sorry Shayari In Hindi

Emotional Sorry Shayari In Hindi
Emotional Sorry Shayari In Hindi

अकेला कर गया हुआ इंसान भी मुझे जो
कभी कहा करती थी हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा

हमारी सादगी को देखकर हमसे नफरत मत
करना हम जब सवारते हैं लोग दीदार को तरसते हैं 

इतनी रात को जागते हुए एहसास हुआ अगर
मोहब्बत ना की होती तो हम भी आज सो गए होते हैं

दुआ है तेरी मोहब्बत के सिवा कोई और ना
मिले जिंदगी में सिर्फ तू मिले या फिर जिंदगी ना मिले

रोने से कोई अपना नहीं होता जो
अपना होता है वह कभी रोने नहीं देता

Romantic Sorry Shayari In Hindi

Romantic Sorry Shayari In Hindi
Romantic Sorry Shayari In Hindi

नसीब नसीब की बात है कोई नफरत देखकर भी प्यार पता है
कोई बेपनाह मोहब्बत करके भी अकेला रह जाता है

काश मेरे पास भी कोई ऐसा होता है
जो रोज गले लगा कर कहता अरे पागल
उदास क्यों बैठे हो मैं हूं ना तेरे लिए 

तुम्हें भूल जाओ इतना कमजोर मेरा प्यार नहीं
और किसी और से मोहब्बत कर लो इतना गिरा हुआ मेरा किरदार नहीं

मजबूर नहीं करेंगे बात करने के लिए
चाहा तो होगी तो दिल तुम्हारा भी करेगा

कहते हैं प्यार की सूरत आंखों से होती है
यकीन मानो कीमत भी आंखों को ही चुकानी पड़ती है

Soory Shyari For Wife

Soory Shyari For Wife
Soory Shyari For Wife

आज मन इतना दुखी है कि दिल कर रहा है
कि किसी अपने को गले लगा कर रोए पर
क्या करूं यार कोई है ही नहीं

प्यार हुआ तो ऐसे इंसान से जिसको भूलना
मेरे बस में नहीं और पाना मेरी किस्मत में नहीं

उजड़ गई जिंदगी अब हल क्या करूं खुद
ही किया था पसंद अब किसी और से सवाल किया करूं

अगर वह मुझे छोड़ कर खुश है तो शिकायत कैसी
अगर मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी

मसला यह नहीं कि वह मेरी परवाह क्यों नहीं करता
मुद्दा यह है कि मुझे उससे इतनी उम्मीद क्यों है

माफी मांगने वाली शायरी

हुस्न खुदा ने दिया था और आशिक हम हो गए
वह नसीब किसी और का था और बर्बाद हम हो गए

काश खुदा ने यह दिल शीशे का बनाया होता
तोड़ने वालों के हाथ में जख्म तो आया होता

सुना है लग गई है आज बेवफाओं की बस्ती
में जरा पता तो करो मेरा महबूब किसी हाल में है

नहीं निकलते दिल से वो जिसे मोहब्बत हो
भूल जाना भुला देना कहाने की बातें हैं

 माफी गलती की होती है किसी
को जिंदा लाश बनाने की नहीं

ना कर अपने नसीब पर इतना गीला  जब
ऊपर वाले राजी होता है तो हर चीज मिल जाता है

2 Line Sorry Shayari In Hindi

उसके हाथों से खाना खाने से लेकर उसके पैरों
से ठोकर खाने तक का सफर देखा है हमने

तूने चाहा खेलना और मैं खेल बन गया,
तेरी चाहत ने मुझे मिट्टी कर दिया।

मोहब्बत तेरे लिए मज़ाक थी,
और मेरे लिए पूरी ज़िंदगी।

तू हँसता रहा, मैं रोता रहा,
तेरे इश्क़ में बर्बाद होता रहा।

तेरी झूठी मोहब्बत का अंजाम यही है,
दिल तेरा हुआ और मैं खाली रह गया।

तू बदल गया जैसे मौसम बदलते हैं,
और मैं अब भी वही खड़ा हूँ।

धोखे की कीमत मैंने जान से चुकाई,
तेरी बेवफाई मेरी मौत बन गई।

गलती मेरी थी जो तुझे रुला गया,
माफ़ कर दे, मैं तेरा अपना ही था।

तेरे बिना ये दिल उदास रहता है,
सॉरी जान, तेरा ही एहसास रहता है।

मेरी गलती को मेरी मजबूरी समझ लेना,
सॉरी कहकर फिर से गले लगा लेना।

तुझे दुख दिया, ये गुनाह मेरा है,
सॉरी मेरी सज़ा भी मेरा है।

तेरी आँखों के आँसू सह नहीं सकता,
सॉरी कहे बिना रह नहीं सकता।

मेरी चुप्पी ने तुझे रुला दिया,
सॉरी मेरी गलती ने सब मिटा दिया।

नाराज़गी तेरी अच्छी नहीं लगती,
सॉरी कहकर तेरी मुस्कान चाहिए।

मेरी गलती की कोई वजह नहीं,
बस इतना जान ले, तू मेरी धड़कन है।

सॉरी उस लम्हे के लिए,
जब तुझे दर्द देकर भी खामोश रहा।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Sorry Shayari In Hindi से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी देने का प्रयास किया हूं

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपकी सारी तलाश खत्म हो गई होगी और आपको एक बेहतरीन क्वालिटी की शायरी प्राप्त हो गई होगी जिसके जरिए आप अपने प्रेमी प्रेमिका को बना सकेंगे या क्षमा मांग सकेंगे

यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसी प्रकार बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी का आनंद उठा सके

Leave a Comment