
चार दिन भी कोई किरदार ना निभा पाए उसे पिता कहते हैं इसीलिए कभी भी माता-पिता को बहुत ही ज्यादा सम्मान हो उनकी भी खुशी का ध्यान रखें
क्योंकि पिता वह बलिदान देता है अपने जीवन में जो कोई भी ना दे सके अपनी हर खुशी त्याग कर अपने बच्चों को सबसे कामयाब अगर कोई देखना चाहता है तो वह है पिता
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में Papa Shayari In Hindi से संबंधित हम दिल को छू जाने वाली शायरी देने का प्रयास करूंगा जो आपके पिता के लिए आपके मन में और भी ज्यादा प्यार और इज्जत को बढ़ा दे
यह एक सिर्फ आर्टिकल ही नहीं यह मेरी दिल की फीलिंग भी है जो एक पिता के प्रति मेरे दिल और दिमाग में गुजरा रहता है जिसे हम एक शायरी के माध्यम से आपके सामने लेकर आ रहा हूं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं
इस आर्टिकल में आपको Best Papa Shayari,Miss You Papa Shayari,Heart Touching Papa Shayari , Emotional Papa Shayari
Papa Shayari

बाप का दौलत नहीं बाप का
साया ही काफी होता है

जिसने कभी सुकून ना पाया वह बाप है दिन-रात जिसे
खुद को जलाया वह बाप है और मां ने खिलाया प्यार से
बच्चों को रोटियां पर रोटियां कम कर जो लाया वह बाप है

पापा के बिना तो जिंदगी अधूरी सी लगती है
उनकी एक आवाज से सारी दुनिया रोशन लगती है

बड़े नसीब वाले होते हैं वह जिनके सर पर पिता का हाथ
होता है उनकी सारी जीत पूरी हो जाती है
क्योंकि उनके साथ पिता होता है

मेरी हर खामोशी को वह समझते थे
मुझे हमेशा जीतने की वह हिम्मत देते थे

पापा कहते हैं बेटा कुदरत ने सबको हीरा
बनाया है जो जितना घाइजीगा उतना ही चमकेगी

दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है
जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो

पापा ने मेरी हर मुश्किल में मुझे लड़ना सिखाया
हमेशा मेरे साथ रहकर मेरा हौसला बढ़ाया
Miss You Papa Shayari

चार दिन भी कोई दूसरा निभा नहीं सकता
जो किरदार आप पूरी जिंदगी निभाते हो

मां की दुआ आप का प्यार
बाकी दुनिया तो मतलबी है यार

पापा से बढ़कर कुछ भी नहीं खुद
भी नहीं और खुद भी नहीं
आज का दिन भी बहुत अजीब था न
जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया
पिता के साथ होने से क्या अच्छा होता है
यह तो मालूम नहीं लेकिन पिता के साथ न
होने से क्या बुरा होता है यह जरूर मालूम है
Heart Touching Papa Shayari
मेरे लिए मेरा जहां हो तुम मेरी सबसे बड़ी पहचान
हो तुम अगर मैं जमीन हूं तू पापा मेरे लिए पूरा आसमान हो तुम
खुशी का हर लम्हा पास होता है
पिता का जब सिर पर हाथ होता है
पापा का हाथ पकड़ कर रखो किसी
की पांव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी
Also Read : 100+ Best Badmashi Shayari In Hindi| बदमाशी शायरी हिंदी
जब तक आपके साथ आपके पिता है
तब तक कोई भी परिस्थिति आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती
पिता का अमीर होना या गरीब होना नहीं
पिता का होना ही संसार की सबसे बड़ी दौलत है
Emotional Papa Shayari
कभी कंधे पर बिठाकर मेल दिखता है
पिता कभी बनकर घोड़ा घूमता है
जीव खाली हो फिर भी मना करते नहीं
देखा मैंने पिता से अमीर इंसान नहीं देखा
कभी है धरती कभी आसमां है पिता मेरी
आज है और मेरी शान है पिता
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है तन्हा
सफर में हर राह सुनसान होती है जिंदगी में
पिता का होना जरूरी है पिता के साथ से हर राह आसमान होती है
पापा हमेशा कहा करते थे बेटा किसी भी चीज
की जरूरत हो तो मैं हूं आज मुझे किसी चीज की
जरूरत नहीं है मुझे आपकी जरूरत है पापा मैं आप को किस्से मांगू
Love Papa Shayari Hindi
मुझे छांव में रखा खुद को जलता रहा
धुप में मैंने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में
चाहे कितना भी क्यों ना डाट ले लेकिन
बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार उनके पापा ही करते हैं
नहीं देता कोई आप जितना प्यार आप ही थे
बस मेरी जान क्यों छोड़ के चले गए तन्हा अब
आपके बिना लगती है सारी दुनिया अनजान
दुनिया में दर्द देने वाले तो हजारों मिलेंगे मगर
हर दर्द के समय हाथ पकड़ने वाले सिर्फ एक ही हाथ है वह है पापा का
माता-पिता वह हस्ती है जिसके पसीने की
एक कूद का कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती
Papa Ke Liye Shayari Hindi
हीरो तो कोई भी बन सकता है लेकिन
अपनी खुशियों का दान करके पिता जैसा
भगवान कोई नहीं बन सकता
माता-पिता की जितनी जरूरत हमें बचपन में होती है
उतनी ही जरूरत उन्हें बुढ़ापे में हमारी होती है
औलाद को नए जूते और कपड़ों में देखकर खुद
पुरानी जूते और कपड़े पहन कर मुस्कुराने वाली हस्ती को बाप कहते हैं
मां बाप की नसीहत सबको बुरी लगती है
लेकिन मां-बाप की वसीयत सबको अच्छी लगती है
मेरी पहचान है मेरे पापा मेरे हर खुशी है
मेरे पापा जो है लाखों में एक वह मेरी जान है पापा
Mummy Papa Shayari In Hindi
कुछ किस है जो हमेशा के लिए दिल में दर्ज हो
गए मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा कि मेरी खुशियां
खरीदने में मेरे बापू खर्च हो गए
गुस्सा होकर भी फिक्र करना
पाप की आदत होती है
बाजार से सब मिल जाता है लेकिन मां
जैसा जन्नत और आप जैसा साया कभी नहीं मिलता
कुछ पल बैठा करो मां बाप के साथ
हर चीज नहीं मिलती मोबाइल के पास
एक पिता कभी अपनी मौत से नहीं डरता डरता है
तो सिर्फ इस बात से की उसकी ना होने पर उसके बच्चों का क्या होगा
Beti Baap Ke Liye Shayari
पिता वह छत है जो सर से हट जाए तो
रिश्तेदारों की औकात सामने आ जाती है
पूरी दुनिया को खफा रहने दो मां-बाप
अगर साथ है तो सिकंदर हो तुम
पिता को गले लगाना ईश्वर
को पाल लेने जैसा है
पिता रोटी है कपड़ा है मकान है
पिता नन्ही से परिंदे का बड़ा आसमान है
पिता एक ऐसा इंसान है जिसके दिमाग में पूरी
दुनिया की टेंशन रहती है और दिल में
अपने बच्चों की फिक्र रहती है
Beta Baap Ke Liye Shayari
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है
पिता कभी धरती तो कभी आसमां है
पिता हमेशा नीम की पेड़ जैसा होता है
जिसके पत्ते भले कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी ही देता है
जब भी डर लगता है जीवन की राहों से,
पिता की याद मुझे साहस दे जाती है।
उनकी छवि ही मेरे जीवन की प्रेरणा है,
वो दूर होकर भी मेरे साथ रहते हैं।
पापा की हर चुप्पी में एक कहानी थी,
जो सिर्फ़ दिल समझ पाया।
वो प्यार जताते नहीं,
पर उनका हर त्याग मेरे लिए ही तो था।
ना मांगा कभी कुछ खुद के लिए,
हर बार मेरी खुशी को ही चुना।
पापा तू वो साया है,
जो हर ग़म से मुझे चुपचाप बचा गया।
पापा की डांट में जो मिठास थी,
वो अब समझ आई है उम्र की राह में।
वो हर शब्द में मेरा भला छुपा कर रखते थे,
सच्चा प्यार तो वही था।
Father’s Day Shayari
पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है
सूरज गर्म जरूर होता है लेकिन अगर ना
हो तो अंधेरा छा जाता है
उनके कंधों पर बैठ कर दुनिया देखी थी,
आज उन्हीं कंधों को सहारा चाहिए।
पिता की थकान आज दिखती है,
पर उनका प्यार आज भी उतना ही ताज़ा है।
पापा की डांट में जो मिठास थी,
वो अब समझ आई है उम्र की राह में।
वो हर शब्द में मेरा भला छुपा कर रखते थे,
सच्चा प्यार तो वही था।
हर बार जब कोई फैसला लेने में डर लगा,
पापा की एक नज़र ने हिम्मत दी।
उनकी खामोशी भी समझ आती है अब,
क्योंकि उसमें छिपा होता है अनुभव।
पिता वो किताब है,
जो बोलती नहीं, पर सिखाती बहुत कुछ है।
वो हर दिन खुद मिटकर,
मुझे जीवन का मतलब सिखा देता है।
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं और कोई
बिना दिखाई प्यार करता है वह एक पिता होता है
दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति हैं
लेकिन परिवार के लिए पूरी दुनिया है आप
Papa Ke Liye 2 Line Shayari
बिना कहे जो सब समझ जाते हैं,
पापा ही तो हैं जो हर दर्द छुपा जाते हैं।
पापा की उंगली पकड़ कर चला था,
आज भी वही सहारा सबसे मजबूत लगता है।
थक जाते हैं वो मेरे लिए हर रोज़,
पर कभी शिकायत नहीं करते कोई भी रोज़।
जो छांव बनकर हर वक्त साथ रहे,
वो पिता ही हैं जो हर हाल में मेरे साथ रहे।
ना मांगा कभी कुछ खुद के लिए,
हर बार मेरी ज़रूरतों को खुद पर रखा उन्होंने।
पापा की ममता भी माँ से कम नहीं,
बस उनका तरीका थोड़ा अलग सही।
पिता के बिना ये दुनिया अधूरी है,
उनका साथ ही ज़िंदगी की जरूरी है।
चुपचाप सहते हैं हर दर्द को वो,
पापा नाम के फरिश्ते होते हैं वो।
हर मुश्किल में आगे बढ़ना सिखाया,
पापा ने ही तो ज़िंदगी जीना सिखाया।
जिस छांव में सुकून मिलता है,
वो सिर्फ़ पिता का साथ होता है।
पापा की हर डांट में प्यार छुपा होता है,
जो वक़्त के साथ ही समझ आता है।
मेरे हर सपने की वो नींव बने,
पापा ही तो हैं जो सब कुछ सहें।
जब कोई साथ नहीं था मेरे पास,
पापा का हाथ था मेरे सिर के पास।
जो खुद जले मेरी राह रोशन करने को,
वो पापा ही हैं, बस फर्क इतना है वो दिखाते नहीं।
- 100+Best Ignore Shayari In Hindi| नजर अंदाज शायरी
- Husband Wife Love Shayari In Hindi
- Yaad Shayari In Hindi
- Alone Shayari In Hindi
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने आपको Papa Shayari In Hindi पिता से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन शायरी देने का प्रयास किया हूं
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपकी पिता शायरी से संबंधित सारी तलाश खत्म हो गई होगी और आपके बेहतरीन से बेहतरीन शायरी भी प्राप्त हो गई होगी
यह एक शायरी ही नहीं एक दिल की फीलिंग भी है जो एक बेटा को अपने पिता के प्रति वह इज्जत और मान सम्मान को हमेशा बरकरार रखना चाहिए और उनके प्रति एक बेहतरीन फीलिंग भी होनी चाहिए
यदि आप इसी प्रकार से बेहतर में शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर जुड़े जिसे सबसे पहले जानकारी प्राप्त कर सकें और बेहतरीन शायरी भी पढ़ सके