105+Best Miss You Shayari In Hindi| मिस यू शायरी हिंदी

याद एक बहुत ही खतरनाक प्यार की बीमारी होती है ना आपको ठीक से सोने देगी ना ठीक से जीने देगी यह हमेशा किसी की यादों में आपको कोई रहेंगे

दोस्तों यदि आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हैं आपकी प्यार की कदर नहीं करता है और आप उनको बहुत ज्यादा याद करते हैं

और आप उनको अपने प्यार का एहसास दिलाना चाहते हैं तो यह बेहतरीन आर्टिकल आपके लिए ही बना है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपना प्यार का इजहार कर पाएंगे उसके साथ ही यह भी बता पाएंगे कि आप उनसे बेइंतहा मोहब्बत करते हैं

105+Best Miss You Shayari In Hindi| मिस यू शायरी हिंदी
105+Best Miss You Shayari In Hindi| मिस यू शायरी हिंदी

Miss You Shayari In Hindi  कि तलाश खत्म हो जाएगी और आपको बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी की शायरी भी प्राप्त हो जाएगी

किसी की याद में खोए रहना आसान बात नहीं होता है इस याद से निकलने के लिए दिए गए शायद या आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है

आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में मिस यू से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी दूंगा जिसका उपयोग आप अपने प्यार करने वाले को भेज कर अपना प्यार तो इजहार कर ही सकते हैं इसके साथ ही उनको एहसास भी दिला सकते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

Miss You Shayari In Hindi

Miss You Shayari Hindi
Miss You Shayari Hindi

मिल जाए सब कुछ जिंदगी में तो फरियाद किसकी
करोगे मुलाकात होने लगी रोज तो याद किसे करोगे

मैं अपने सारे एहसास समेट ले जाऊंगा तू
हौसला रख मैं बहुत दूर चला जाऊंगा

कभी ऐसा हुआ है रात को अकेले सोते हुए
अपने जिंदगी के बारे में सोच कर रोना आया है

आज खुद को इतना तन्हा महसूस किया
जैसे किसी ने दफनाकर छोड़ दिया हो

कोई कितना भी अपना क्यों ना हो जब
मन भर जाता है तो सब बदल जाते हैं

बहुत अच्छा चल रहा था तब फिर
एक एकदम से बात बंद हो गई

Miss You Sad Shayari Hindi

Miss You Sad Shayari Hindi
Miss You Sad Shayari Hindi

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द में पाला होगा जो सफर में चल रहा है
उसके पांव में छाला होगा बिना संघर्ष के इंसान
चमकता नहीं जो जले गा दिए में उजाला होगा 

किसी का स्टेटस देख कर उसे जज मत किया
करो स्टेटस Mood पर डिपेंड करता है लाइफ पर नहीं

जिंदगी में बहुत कुछ खो दिया अब
बस जिंदगी को खोना बाकी है

Read also:100+Best Ignore Shayari In Hindi| नजर अंदाज शायरी

सच में भूल गए या याद
करना ही छोड़ दिए 

सब सो गए अपने दिल का हाल सुना कर कोई
तो होता जो पूछता तुम क्यों नहीं सोए अभी तक

जो जाहिर करना पड़े वह दर्द कैसा है
और जो दर्द ना समझ सके वह हम दर्द कैसा है

Heart Touching Miss You Shayari Hindi|दिल को छू जाने वाली याद शायरी

Heart Touching Miss You Shayari Hindi|दिल को छू जाने वाली याद शायरी
Heart Touching Miss You Shayari Hindi|दिल को छू जाने वाली याद शायरी

उदासी शक्ति रहती है दिलों को उधार देता है
मोहब्बत कुछ नहीं करती बस लड़के मार देती है 

क्या फायदा Sad स्टोरी लगाने का जब वो
फीलिंग नहीं समझ पाई तो स्टोरी क्या समझेगी

कदर करने वालों की कदर नहीं होती क्योंकि
ज्यादा अच्छे लोगों को सब फालतू समझ लेते हैं

मुझे पता नहीं मेरे घरवाले तुम्हें पसंद नहीं करते
लेकिन मैं फिर भी तुम्हारे लिए लडूंगा मेरी प्यारी हमदर्द

Read Also :बेहतरीन मूड ऑफ शायरी

जिंदगी में कुछ लोग ऐसा मिलते हैं
जिन्हें हम सिर्फ चाह सकते हैं का नहीं सकते 

किसी से भी बहुत ज्यादा लगाओ मत रखो
क्योंकि लोग कही भी कभी भी साथ छोड़ जाते हैं 

True Love Miss You Shayari Hindi| अच्छा प्यार याद शायरी

True Love Miss You Shayari Hindi| अच्छा प्यार याद शायरी
True Love Miss You Shayari Hindi| अच्छा प्यार याद शायरी

फिदा तू तेरे हर बात पर हूं मैं साथ तेरे दिन रात हूं मैं
आजमा लेना मेरी वफाओं को तुम आखरी सांस तक तेरे साथ हूं मैं

नींद भी क्या गजब की चीज है आ जाए तो सब
कुछ भुला देती है ना आए तो बीता हुआ कल भी याद दिला देती है

धीरे-धीरे सब दूर होते गए वक्त के आगे मजबूर
होते गए रिश्तो में हमने ऐसी चोट खाए कि बस
हम बेवफा और लोग बेकसूर होते गए

आज मन इतना दुखी है कि दिल कर रहा है
किसी को गले लगा कर रूम पर क्या करूं
यार कोई है ही नहीं अपना दर्द समझने वाला 

बात करने के लिए टाइम और मूड की जरूरत नहीं
होती बस आपके दिल में अहमियत होनी चाहिए

कितनी भी कोशिश कर लो खुश रहने के जब
कोई याद आता है तो सच में बहुतरुलाता है

I Miss You Jaan Shayari In Hindi| मिस यू जान शायरी

I Miss You Jaan Shayari In Hindi| मिस यू जान शायरी
I Miss You Jaan Shayari In Hindi| मिस यू जान शायरी

दिल से रोए मगर होठों से मुस्कुरा बैठे हैं यूं ही हम किसी
से वफा निभा बैठे वह हमें एक लम्हा ना दे पाए प्यार का
और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे

किसी की याद में जीना मजाक नहीं होता है
यार अंदर ही अंदर खत्म हो ना बहुत दर्दनाक दर्द होता है

लोगों पर भरोसा करते-करते अब मुझे खुद से
नफरत हो गई है आखिर क्यों इन लोगों को
किसी की फीलिंग पर तरस तक नहीं आती

अब बुरा नहीं लगता तुम्हारी इग्नोर करने तुम
अपने लोगों को खुश रखो हम अकेले खुश हैं

जिस दिन तुमपे प्यार आया तो उसे दिन
अगर मौत आजादी तब अच्छा होता है

जो लोग अपनी जिंदगी में खुद से ज्यादा दूसरों
की फिक्र करते हैं अक्सर उन्हीं की फिक्र करने वाले कोई नहीं होता

Miss You Shayari For Girlfriend| गर्लफ्रेंड की याद शायरी

Miss You Shayari For Girlfriend| गर्लफ्रेंड की याद शायरी
Miss You Shayari For Girlfriend| गर्लफ्रेंड की याद शायरी

मैंने कब कहा कि मुझे गुलाब दे या प्यार से आवाज दे
आज दिन बहुत उदास है मेरा गैर बनके सही आवाज दे

हर कोई अपने मतलब की बात करते हैं कोई या
नहीं सोचता कि दिल सामने वाले के पास भी है
और दर्द उसको भी होता होगा

आज मुझे एहसास हो गया मैं किसी
की जिंदगी में इंपॉर्टेंट नहीं हूं

तुझे नफरत भी करूं तो किस दिल से
कभी अपनों से ज्यादा चाहा था तुझे

किसी ने सही कहा है अगर किसी चीज को दिल से
चाहो तो वह चीज ज्यादा भाव खाने लगती है
चाहे वह प्यार हो या इंसान

बहुत मुश्किल से एक इंसान पर भरोसा किया था
उसने भी साबित कर दिया दुनिया भरोसे के लायक नहीं है

Miss You Shayari Hindi For Bboyfriend| बॉयफ्रेंड की याद शायरी

Miss You Shayari Hindi For Bboyfriend| बॉयफ्रेंड की याद शायरी
Miss You Shayari Hindi For Bboyfriend| बॉयफ्रेंड की याद शायरी

तू ख्याल रखा कर अपना मुझे खुद से भी ज्यादा परवाह है
तेरी मुझे नहीं पता तू कितनी मोहब्बत करती है मुझे पर तू आखरी मोहब्बत है मेरी 

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है मुझे बस खुदा ने
तड़पता देखा है हम तन्हाई में बहुत रोते हैं
लोगों ने हमें मैफिल में हंसते देखा है

जिंदगी में कुछ लोग ऐसा भी होते हैं
जो मिलते कभी नहीं है लेकिन याद रोज आते हैं

मेरे फीलिंग को कोई समझता ही नहीं
सब अपने मूड के हिसाब से बात करते हैं 

जिस इंसान के बिना एक पल नहीं रहा जाता
वही इंसान हमें अकेले रहना सिखा देता है

जिंदगी में एक ऐसा दोस्त का होना जरूरी है
जो आपके चेहरे पर बिना वजह स्माइल दे दे

Miss You Shayari Hindi For Wife

Miss You Shayari Hindi For Wife
Miss You Shayari Hindi For Wife

उल्टे हुए हैं कब से इस एक सवाल में क्या
हम भी आते हैं कभी तेरे ख्याल में

क्या हाल बना दिया यह जिंदगी हर हाल में
हंसने वाला लड़का किसी भी वक्त रोने लगता है

अगर कोई इंसान आपको दिल से चाहता है
तो उसकी कदर किया करो क्योंकि यह दिल
से चाहने वाले हर किसी को नहीं मिलते

कोई शौक से नहीं रोता आंसू तभी आते हैं
जब दर्द बर्दाश्त नहीं होता है

जिंदगी में कौन आता है यह इंपॉर्टेंट नहीं है
आखिरी तक कुल साथ रहता है यह बहुत इंपोर्टेंट होता है 

Miss You Shayari Hindi For Husband

इंसान की आदत है ना मिले तो सबर नहीं
करता और मिल जाए तो कदर नहीं करता

बहुत कुछ सुना और सहना पड़ता है
जब किस्मत और हालात दोनों खराब हो तो

मोहब्बत हो या दोस्ती तीसरा
आए तो फर्क जरूर पड़ता है

चाहा था तुम्हें अपना बनाने के लिए,
तुमने इग्नोर कर छोड़ दिया रुलाने के लिए।

नज़रअंदाज़ करने का ग़म बहुत बड़ा होता है,
ये दिल चुपचाप टूट कर बिखर जाता है।

Emotional Miss You Shayari Hindi

तेरी यादों ने दिल को कैद कर रखा है,
हर धड़कन ने तेरा नाम लिख रखा है।

तुमसे दूर रहकर भी तुम्हें महसूस करता हूँ,
हर पल सिर्फ तुम्हें ही याद करता हूँ।

तेरी कमी हर घड़ी सताती है,
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी नज़र आती है।

तेरे बिना ये दिल रोता है हर रात,
तेरी यादें देती हैं तन्हाई का साथ।

चाहत अधूरी है तेरे बिन मेरे लिए,
साँसें अधूरी हैं तेरे बिन ज़िंदगी के लिए।

तुमसे दूर रहना अब सहा नहीं जाता,
तेरे बिना एक पल भी जिया नहीं जाता।

2 Line Miss You Shayari Hindi

तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी लगती है,
तेरी कमी हर घड़ी खलती है।

तेरे बिना दिल तन्हा सा लगता है,
तेरे बिना हर लम्हा अधूरा सा लगता है।

तुझको भुलाना आसान नहीं,
तेरी यादें हर पल आती हैं यहीं।

तेरा साथ अब पास नहीं है,
फिर भी तू दिल के आस-पास ही है।

तेरे बिना ये धड़कनें सुनाई नहीं देतीं,
तेरे बिना ये साँसें भी चलती नहीं

आँखों में तेरी तस्वीर बसाई है,
दिल में तेरी यादों की रोशनी सजाई है।

तेरे बिना दिन भी रात सा लगता है,
तेरे बिना हर ख़्वाब तन्हा लगता है।

तेरे जाने के बाद दिल टूट गया,
तेरी यादों का समंदर ही छूट गया।

हर खुशी तेरे बिना अधूरी सी है,
मेरी दुनिया तेरे बिना सुनसान सी है

तेरे बिना हँसी भी रोने लगती है,
तेरे बिना धड़कनें भी रुकने लगती हैं।

तेरे बिना चैन कोई आता नहीं,
तेरे बिना दिल किसी और पे जाता नहीं

तेरे बिना हर पल अधूरा लगता है,
तेरे बिना जीना मजबूरी सा लगता है।

तेरे बिन अधूरी है हर कहानी,
तेरे बिना अधूरी है ये ज़िंदगानी।

तेरे बिना सब कुछ अधूरा लगता है,
तेरे बिना हर लम्हा सूना लगता है।

तेरे बिना दिल धड़कना भूल गया,
तेरे बिना चेहरा मुस्कुराना भूल गया।

तेरे बिना हर रास्ता वीरान है,
तेरे बिना मेरा जहाँ सुनसान है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Miss You Shayari Hindi से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी की साड़ी लेने का प्रयास किया

उसको मैं आशा करता हूं कि आपकी सारी तलाश यह आर्टिकल पढ़ने की बात खत्म हो गई होगी और आपको बेहतरीन क्वालिटी की शायरी भी प्राप्त हो गई होगी

यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसी प्रकार बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी का आनंद उठा सके

Leave a Comment