जब कोई अंदर से बहुत ही ज्यादा परेशान हो या बहुत ही ज्यादा दर्द उसके ऊपर बीत रहा हो तो वह इंसान अंदर से बहुत ही ज्यादा कमजोर एवं बहुत ही ज्यादा खामोश हो जाता है
आमतौर पर देखा गया है कि बहुत सारे वजह हो सकता है लेकिन मुख्य वजह प्यार मोहब्बत और घर परिवार ही होता है जिसके वजह से इंसान अंदर से बहुत ही ज्यादा टूट जाता है और हम सो जाता है

Hub ShaYari पर आपका स्वागत करता हूं आज हम आपको Unique Khamoshi Shayari In Hindi लेकर आए हूं जो आपके दिल को छू जाएगा
यदि आप भी उसे खामोशी से गुजर रहे हैं और अपना दिल का दर्द किसी से बात नहीं पा रहे हैं तो आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी आर्टिकल साबित हो सकता है
क्योंकि शायरी के माध्यम से आप अपना आदमी का दर्द लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अपना मन थोड़ा हल्का कर सकते हैं
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम खामोशी से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी की साड़ी देने का प्रयास करूंगा इसके माध्यम से आपका दिल का दर्द तो काम हो ही सकता है और सामने वालों को आपके एहसास भी दिला सकते हैं
Best Khamoshi Shayari In Hindi

तुम्हें नजर अंदाज़ करूं मुझे में इतना गुरुर कहा तुम्हें
देखू नजर भर के मेरी आंखों में इतना नूर कहा
कुछ बातें समझने से नहीं खुद
पर बीत जाने से समझ आती है
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना रह भी
लेते हैं और रहा भी नहीं जाता
अंदाजा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में तुम
सिर्फ इतना जानते हो जितना हमने बता रखा है
वह मेरी मनपसंद किताब का मनपसंद हिस्सा है
वह मेरी ना पसंद जिंदगी का मनपसंद हिस्सा है
फूल कभी दोबारा नहीं खिलता जन्म कभी दोबारा
नहीं मिलता यूं तो मिल जाता है हजारों पर किसी
दिन से चाहे वह दोबारा नहीं मिलता
जिंदगी में अहमियत किसी को दो
जो तुम्हारी कीमत समझता है
Heart Touching Khamoshi Shayari In Hindi

अजीब लोग हैं इस दुनियां में आए खुदा जिसे
जितना मोहब्बत दो उतना ही गिरा हुआ समझता है
खुदा तुम्हें सब कुछ दे
और मुझे सिर्फ तुम
क्या करूं मैं यह जमाना देखकर मेरी
दुनिया तो उसकी आंखों में बसी है
तुम मेरी हो भाई हो जिस पर मैं अपनी
तमाम ख्वाहिश कुर्बान कर सकता हूं
घमंड मत करना कि सब तालुका खास होते हैं
यह बेदर्दी का जमाना है यहां सब मतलब के साथ होते हैं
बस इसलिए जिंदगी खूबसूरत है
मेरी क्योंकि मेरी जिंदगी में तुम हो
Waqt Khamoshi Shayari In Hindi

मोहब्बत का आलोक उम्र से नहीं होता
और मनपसंद शख्स हर उम्र में अच्छा लगता है
जिंदगी से थोड़ी वफा कीजिए जो नहीं मिलता उसे
दफा कीजिए हर कोई नहीं होता आप के काबिल
अकेले बैठ कर चाय का मजा लीजिए
मुझे कोई गम नहीं तू मेरे साथ ना हो बस फिक्र
इतनी सी है कि तेरे हाथ में कोई गलत हाथ ना हो
अभी पूरी लिखूं कभी अधूरी लिखूं रात में बैठकर सवेरा
लिखो मैं जब लिखूं बस इतना ही लिखो मुझे तेरा और तुझे मेरा लिखूं
कोई शाम आती है तेरी याद लेकर कोई शाम जाती है
तेरी याद देकर मुझे तू इंतजार है उसे शाम का जो आए तुझे अपने साथ लेकर
हर बार तुम्हें मैं वैसे देखा है जैसे कोई
अंधे में पहली बार दुनिया देखी हो
Sad Khamoshi Shayari In Hindi

हो सके तो लौट आ किसी बहाने से
मेरी दुनिया बिखर गई है तेरे जाने से
तू सफर रख दूरियों का मलाल उसे भी होगा जब तू
किसी और का होगा तो मोहब्बत का एहसास उसे भी होगा
मुझे तुमसे बेहतर की तलाश में ना है ना
कि मुझे सिर्फ तुम्हारी जरूरत है और जिंदगी भररहेगी
Read also:100+Best Ignore Shayari In Hindi| नजर अंदाज शायरी
दुनिया का कोई शख्स मुझे वह खुशी नहीं दे
सकता जो खुशी मुझे तुम्हारे साथ होने पर मिलती है
इश्क अधूरा रह जाए तो खुद पर नाच रखना
कहते हैं सच्ची मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती
मुझे परफेक्ट रिलेशनशिप नहीं चाहिए बस एक ऐसा
इंसान चाहिए जो मुझे खोने से करें मुझे से दिल से
प्यार करें और मेरी कदर करें
दिल की खामोशी शायरी

कभी दूर मत जाना मुझे मेरे
पास जीने की वजह तुम हो
तुम्हें इतना चाहूंगा कि तुम्हारे चाहने वाले भी
कहेंगे कोई कैसे किसी को इतना चाह सकता है
क्यों रो रहे हो मुझसे क्या इश्क हो गया है सिद्धार्थ
मुझे तजुर्बा है तभी कहता हूं बहुत अच्छी है मोहब्बत से
भले ही मैं खुद के लिए लापरवाह हूं
मगर आपकी फिक्र मुझे हमेशा रहती है
उसके बाद मैं खुद से सबर के सिवा कुछ नहीं
मांगा वह मेरा खुदा से मांगा हुआ आखिरी इंसान था
नसीब की क्या बात करूं कभी
मिला ही नहीं जो चाहा है मैंने
जिंदगी खामोशी शायरी

इश्क में देखो कैसी तबाही मचा रखी है
आधी दुनिया पागल तो आधी शायर बना रखी है
सब कुछ अधूरा सा लगता है तुम्हारे
बिना तुम्हें भी ऐसा लगता है मेरे बिना
जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना कोई किसी
का खास नहीं होता लोग तभी याद करते हैं
जब उनका टाइम पास नहीं होता
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था
अपना भी ना बनाया और किसी का होने भी ना दिया
काश तुम मेरे होते सांस थम
जाते अगर यह लब्ज़ तेरे होते
याद खामोशी शायरी

आपसे तो दिल की हजार रिश्ते हैं
आप सिर्फ एक ही सख्श नहीं मेरी पूरी दुनिया हो
अकेले हम ही नहीं फैमिली से जुर्म मोहब्बत में
निगाह जब भी मिलती थी मुस्कुराया तुम भी करते थे
हर लड़का एक जैसा नहीं होता कुछ लड़कों
के लिए एक ही लड़की सब कुछ होती है
जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल तोड़
दे तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तुम अपना ख्याल रखना
तुमसे बढ़कर कोई नहीं है इस दुनिया में मेरे लिए
Dard RishteKhamoshi Shayari

फरेबी भी हम किसी भी हम और पत्थर दिल
भी हम मासूमियत को दी मैंने वफ़ा करते-करते
कुछ दिन से फिर कभी नहीं देखा
उसे पता नहीं अब कैसी लगती हो वह
मेरी नजर से कभी खुद को देखना तुम
खुद ही खुद पर फिदा हो जाओ
मोहब्बत के बारे में बस इतना कहेंगे
बेमिसाल सजा है बेगुनाह हो के लिए
जिस दिन हम तेरी दुनिया से जाएंगे ईतनी खुशी और
प्यार छोड़ जाएंगे जब भी याद करोगे इस पल को
तो हंसती आंखों से भी आंसू निकल आए
कैसे ना करो तुम्हारी एक
इकलौती पसंद हो जो हमारी हो
प्यार तो हर कोई कर लेता है पर
इंतजार हर कोई नहीं कर पाता
Khamoshi Shayari On Life
छोड़ दिया मैंने किसी को परेशान करना जिसकी खुद
मर्जी ना हो बात करने की उससे क्या ही जबरदस्ती करना
यह रात भी कोई रात है हर रात में तेरी याद है
जिस रात में तेरी याद नहीं वह रात मुझे याद नहीं
खामोशी ही अब मेरी पहचान बन गई,
जो बात लफ्ज़ों से न कह सका, वो जान बन गई।
लब खामोश हैं मगर दिल चिल्ला रहा है,
दर्द आँखों से चुपचाप बहा रहा है।
खामोशी बहुत कुछ कह जाती है,
लफ़्ज़ वहीं रुक जाते हैं जहाँ आँखें भर जाती हैं।
2 Line Khamoshi Shayari In Hindi
अब तो खामोशी ही सच्चाई बयां करती है
दिल की हालत को बस आँखें बयां करती हैं
खामोश चेहरों में भी कहानियाँ छुपी होती हैं
हर मुस्कान के पीछे कई उदासियाँ होती हैं
खामोशी ही अब मेरा सहारा है
क्योंकि दर्द सुनना किसी को गवारा नहीं
लफ्ज़ों की जगह खामोशी ने ले ली
दिल की पुकार आँखों ने कह दी
खामोशी वो सज़ा है जो हर कोई नहीं समझता
ये दर्द सिर्फ वही जानता है जिसने इसे सहा है
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Khamoshi Shayari In Hindi खामोशी से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी की शायरी देने का प्रयास किया हो
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप की सारी तलाश खत्म हो गई होगी और आपके बेहतरीन शायरी भी प्राप्त हो गई होगी जानकारी आपको अच्छा लगे तो
यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसी प्रकार बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी का आनंद उठा सके