
एक सच्चा दोस्त हमारे हमेशा मदद करता है उसके पीछे कोई भी स्वार्थ नहीं होता है जिसके वजह से दुनिया में दोस्ती का रिश्ता सबसे मजबूत माना जाता है
आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम आपको Jigri Yaar Shayari In Hindi से संबंधित प्रीमियम क्वालिटी की एवं नया से नया लेटेस्ट क्वालिटी की शायरी देने का प्रयास करूंगा
दोस्तों मैं आशा करूंगा कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपकी सारी तलाश खत्म हो जाएगी और आपको जिगरी यार से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन शायरी भी प्राप्त हो जाएगी
Jigri Yaar Shayari

जिंदगी में दोस्ती नहीं
दोस्ती में जिंदगी होती है

दोस्तों से बना जो दिल से सच्चा हो
उसे नहीं जो दिखने में अच्छा हो

पैसा तो जीने के लिए होता है हंसने के
लिए हमेशा दोस्त की जरूरत पड़ती है

दोस्त तो बहुत हैं मगर जिगर के
टुकड़े की अलग बात ही है

नसीब का प्यार और गरीब की
दोस्ती कभी धोखा नहीं देती
सच्ची दोस्ती शायरी

उसकी दोस्ती पर कभी शक मत करना
जो तुम्हें दोस्त नहीं भाई समझते हैं
तू प्यार छोड़ मेरा दोस्त ही बना रहा सुना है
प्यार मुकर जाता है लेकिन यार नहीं
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो कि
दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो
वक्त की यारी तो हर कोई करता है
मेरे दोस्त मजाक तो तब है जब वक्त
बदल जाए पर यार ना बदले
Read also : 120+Best Tanhai Shayari In Hindi
बेस्ट फ्रेंड शायरी
हर कोई मेरा दोस्त नहीं और
मेरे दोस्त जैसा कोई नहीं
दोस्ती सब करते हैं कुछ निभाते हैं
तो कुछ आजमाते हैं
जिसके साथ खुलकर बात और मजाक कर
सकते हैं ऐसा एक फ्रेंड तो होना ही चाहिए
Jigri Yaar Shayari In Hindi
दोस्ती कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती
जिससे होती है वही लोग स्पेशल हो जाते हैं
सच्ची दोस्त कभी गिरने नहीं देती ना किसी की
नजरों में और ना ही किसी के कदमों में
जिगरी यार शायरी स्टेटस
हर नई चीज अच्छी होती है
लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं
दोस्ती हमारी जान है और जान
के लिए जिंदगी कुर्बान है
बुरे वक्त में रिश्तेदार नहीं एक
सच्चा दोस्त ही काम आता है
नजर ना लगे उसे रिश्ते को जमाने की
हमारी भी तमन्ना है मौत तक दोस्ती निभाने की
Jigri Yaar Shayari In Hindi
दोस्ती का मतलब वही जिसे
मतलब से कोई मतलब ना हो
जिगरी दोस्त शायरी
खुशियों का संबंध दौलत से
नहीं दिल से होता है जब
एक ऐसा दोस्त है मेरे पास जब दुनिया
ने साथ छोड़ दिया था वह मेरे साथ था
दोस्त हालात बदलने वाले रखो
हालात के साथ बदलने वाले नहीं
कितनी कमल की होती है ना दोस्ती
वजन तो होता है लेकिन बोझ नहीं होता है
एक वफादार दोस्त हजार
रिश्तो से बेहतर होता है
जिगरी दोस्त मिस यू शायरी
मुझे लाखों की जरूरत नहीं
मेरा दोस्त ही लाखों में एक है
दबे मुझे दोस्ती की नहीं आते यार
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना
एक मजबूत दोस्ती को Daily
बातचीत की जरूरत नही होती है
Jigri Yaar Shayari In Hindi
जो भी हु आपकी दोस्ती की बदौलत
हु वरना दोस्तो बिन मैं क्या दौलत हु
हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तों से
कमबख्त दुख की सारी लकीरें मिटा गए
दोस्तों में दोस्त दोस्त का खुदा होता है
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है
Read also: 130+Best Papa Shayari In Hindi
गहरी दोस्ती शायरी
दोस्ती कब किस्से हो जाए अंदाजा नहीं
होता ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नहीं होता
फर्क तो अपने-अपने सोच में है वरना
दोस्ती भी मोहब्बत से काम नहीं होती
बेरंग ज़िंदगी में रंग भर जाते हैं
जब कुछ फरिश्ते दोस्त बनकर आते हैं
कुछ दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं होते हैं
हमारे अपनों से भी बढ़कर होते हैं
दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाए
अगर राम रहे भूख तो रहम से भी खाया ना जाए
अनमोल दोस्त शायरी
खोना नहीं चाहते तुम्हें इसलिए
रिश्ते का नाम दोस्ती रखा है
दोस्ती का हर लम्हा ऐसा होता है
जो कभी तन्हा नहीं रहने देता
शुक्रिया मेरे दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए
मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए
दौलत से दोस्त बनी है दोस्त नहीं पर सो
चुका हूं तो दोस्त जैसे कोई दौलत नहीं
जिंदगी में एक दोस्त ऐसा भी होना चाहिए
जो बिना मतलब हाल-चाल पूछता रहता हूं
2 Line जिगरी यार पर शायरी
दोस्त के साथ जीने का मौका दे दे ए
खुदा तेरे साथ तो मरने के बाद भी गए लेंगे
भाड़ में जाए दुनियादारी
सलामत रहे दोस्ती हमारी
दोस्ती में ना कोई दिन, ना कोई त्योहार,
मेरे लिए हर दिन है मेरे जिगरी यार।
हर ग़म में तेरा कंधा पाया,
तूने ही मुझे हंसाया।
तेरी दोस्ती का है मुझपे नशा,
तू ना हो तो लगता है सूना सा।
दोस्ती में तू है मेरा खजाना,
तेरे बिना दिल ना माने बहाना।
- 100+Best Ignore Shayari In Hindi| नजर अंदाज शायरी
- Husband Wife Love Shayari In Hindi
- Yaad Shayari In Hindi
- Alone Shayari In Hindi
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Jigri Yaar Shayari In Hindi से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन शायरी देने का प्रयास किया
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि जिगरी यार एवं जिगरी दोस्त से संबंधित आपकी सारी तलाश खत्म हो गई होगी और आपको एक ही आर्टिकल में बहुत सारे प्रीमियम क्वालिटी की सारी भी प्राप्त हो गई होगी
दी गई शायरी को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और जिगरी यार के पास तो शेयर करना ही ना भूले ताकि वह भी आपकी महत्वपूर्णता को समझ सके और आपको एक प्यार से मैसेज करें या आपको याद करें
यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसी प्रकार बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी का आनंद उठा सके