115+Best Breakup Shayari In Hindi| ब्रेकअप शायरी हिंदी

प्यार में धोखा और ब्रेकअप तो सबका होता है बहुत सारे लोग इस ब्रेकअप से बाहर निकल जाते हैं और बहुत सारे लोग ब्रेकअप से बाहर नहीं निकाल पाते हैं और उनकी यादों में रोते हैं

दोस्तों उन्हें यादों और ब्रेकअप से निकलने के लिए हम आपके लिए बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी लेकर आया हूं जिसके मदद से आप अपना दर्द तो भूल ही सकते हैं साथ ही शायरी के माध्यम से उनको भी एहसास दिला सकते हैं कि वह जो आपके साथ किए हैं वह गलत की है

Breakup Shayari In Hindi| ब्रेकअप शायरी हिंदी

 Hub ShaYari पर आपका स्वागत करता हूं आज हम आपको Best Breakup Shayari In Hindi लेकर आए हूं जो आपके दिल को छू जाएगा

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ब्रेकअप से संबंधित प्रीमियम के साथ बेहतरीन से बेहतरीन लेटेस्ट क्वालिटी की शायरी तो दूंगा ही इसके साथ ही आपको एचडी क्वालिटी का इमेज भी दूंगा इसके जरिए आप स्टेटस भी लगा सकते हैं

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं ब्रेकअप शायरी से संबंधित बेहतरीन शायरी जो आपको उसे दर्द से निकाल के एक नई जिंदगी की शुरुआत करने में सहायता करें

Heart Touching Breakup Shayari

Heart Touching Breakup Shayari In Hindi
Heart Touching Breakup Shayari In Hindi

किन लफ्जों में लिखो तेरी अहमियत
बस तुम्हारे बिना हम अधूरे से है

true love breakup shayari
true love breakup shayari

जिम्मेदारियां जिंदा रखती है साहब वरना
मरने की ख्वाहिश को गरीब करता है

miss you heart touching breakup shayari
miss you heart touching breakup shayari

हर इंसान सुकून की तलाश में है किसी
दूसरे का सुकून तबाह करके 

breakup shayari
breakup shayari

बताने की बात नहीं मगर बताने दोगे क्या मेरी जान
हमें तुमसे इश्क बेपनाह है तू मुझे हक जताने दोगे क्या

breakup shayari hindi
breakup shayari hindi

तुम नहीं समझो यह कैसे होता है वह ऐसा जब
उम्मीद से किसी के दिन की शुरुआत होती है
और अफसोस के साथ खत्म 

sad breakup shayari
sad breakup shayari

टूट गया दिल पर अरमां वही है दूर है फिर भी प्यार वही है
जानते हैं फिर नाम मिल पाएंगे कभी मगर इन आंखों को इंतजार वही है

जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी

जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी
जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी

इतना तो तुम्हें किसी ने चाहा भी नहीं
होगा जितना मैं सिर्फ तुम्हें सोचा है

breakup shayari in hindi 2 line
breakup shayari in hindi 2 line

वफाओं का सिलसिला काम ही मिले खुशी के
बदले गम ही मिले हर खुशी उनके सर्दी कुर्बान
हमने क्या दिल दुखाने को उन्हें हम ही मिले 

emotional heart touching breakup shayari
emotional heart touching breakup shayari

आंसू निकल आए ख्वाब में उसे दूर जाते देखकर आंख
खुली तो एहसास हुआ इसको सोते हुए भी रुलाता है

ब्रेकअप शायरी girl
ब्रेकअप शायरी girl

मोहब्बत कमजोर लोगों का काम
नहीं जाती है  जुदा होने पर

ब्रेकअप शायरी फोटो
ब्रेकअप शायरी फोटो

तेरी यादों को पसंद आ गई मेरी आंखें की नमी
मैं हंसना भी चाहूं तू रुला देती है तेरी कमी

ब्रेकअप शायरी attitude
ब्रेकअप शायरी attitude

मत खोल मेरी किस्मत की किताब को हर उसे
शख्स ने दिल दुखाया है जिस पर नाज था मुझे

Breakup Shayari In Hindi

breakup shayari
breakup shayari

न जाने ऐसा कौन सी दौलत है तेरे लहजे में
जब भी बात करते हो तो दिल खरीद लेते हो 

हमारी मोहब्बत देखनी है तो गले लगा कर देखो
धड़कन नहीं बढ़ गई तो मोहब्बत ठुकरा देना

छोड़ दिया तेरा इंतजार करना हमेशा के लिए जब
रात गुजर सकती है तो जिंदगी भी गुजर जाएगी

हमारी कहानी खत्म हुई उनसे एक वफादार
को खाया और मैं एक बेवफा को

तेरा हंसता चेहरा उदास क्यों है तेरी आंखों में प्यास क्यों है
जो तेरा होना ही नहीं चाहता वही तेरे लिए खास क्यों है

True Love Breakup Shayari

तेरी तलाश में निकलू भी तो क्या फायदा तू
बदल गया है खोया होता तो बात अलगहोती है

दिल मैं बसे हो जरा ख्याल रखना वक्त मिल जाए तो
जरा याद रखना मैं तो आदत है आपसे बात करने
की आपको बुरा लगे तो माफ करना

तुमसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था साथ रहने का वादा
भी नहीं था तुम याद ना करोगे यह जानते थे मगर इतना
जल्दी भूल जाओगे अंदाजा भी नहीं था

वक्त ने खामोश रहना सिखा दिया हालत ने दर्द सहना
सिखा दिया  अब किसी की आस नहीं रही जिंदगी में
तन्हाईयां ने हमें अकेला रहना सिखा दिया

बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से हो सके तो
बात कर किसी बहाने से अल्लाह पाक का सही मगर
इतना तो देख कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से

Bewafa Breakup Shayari In Hindi

फुर्सत से करेंगे तुझसे हिसाब यह जिंदगी
उलझी हुई हैं हम अभी खुद को सुलझाने में

तेरी याद भी क्या कमाल करती है ऐसी तैसी दिल
से सवाल करती है तेरी याद भी मेरा कितना ख्याल रखती है 

नहीं है अल्फाज तेरी अहमियत बयां करने को बस
इतना जानते हैं तेरे बगैर मेरी जिंदगी बीरान सी है

बदले बदले से हो जनाब क्या बात हो गई
हमसे है या किसी और से मुलाकातहो गई

इतने दिन हो गए हाल तक नहीं पूछा बड़ी
आए थे जिंदगी भर साथ देनेवाली 

Sad Breakup Shayari

एक उम्र लगती है जज्बातों को अल्फाज देने में
फक्त दिल टूट जाने से कोई शायर नहीं बनता

फिदा तो तेरी हर बात पर हूं मैं साथ तेरे लिए रात हूं मैं
आजमा लेना मेरी वफाओं को तुम आखरी सांस तक तेरे साथ हु मै

दिल की किताब में गुलाब उनका था रात की नींद में ख्वाब
उनका था कितना प्यार करती हो जब हमने पूछा मर
जाएंगे तुम्हारे बिन यह जवाब उनका था

हमेशा याद रहोगे हमको वह दूर हयात क्या
खूब तरसे थे हम एक शख्स को पाने के लिए

हम वक्त गुजारने के लिए गिफ्ट नहीं रखते हम
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते हैं 

बहुत सजदे किया उसे पाने के लिए जिस सजदे
में उसे पालन था वही नमाज काजा कर बैठे

Painful Breakup Shayari In Hindi

नींद भी नीलाम हो जाती है बाजार इश्क में
इतना आसान नहीं किसी को बुलाकर सो जाना

मेरी उजड़ी हुई बस्ती को यूं ही वीरान रहने दो
खुशियां रास नहीं आती मुझे यूं ही परेशान रहने

मेरी वफा खराब थी चल मेरी वफा पर खाक
डाल खुदा करे तुझे तुझसा वफादार मिले

पूरी उम्र तेरा इंतजार रहेगा तेरी यादों के एतबार रहेगा
तू आए या ना आए मगर पूरी उम्र तुझे ही प्यार रहेगा

अकेले रहने की  हिम्मत  रखो क्योंकि
सपने और अपने कभी भी बदल सकते हैं

तेरी याद भी क्या कमाल करती है कैसे-कैसे दिल से सवाल
करती है एक पल भी मुझे तन्हा होने नहीं देती मेरा कितना ख्याल रखती है

Breakup Shayari For Boy

 कल ईद का दिन भी हमको बहुत रुलाएगा
कुछ बिछड़े हुए लोगों की फिर से याद दिलाएगा

मोहब्बत की शाम जला कर तो देखो जरा दिल की दुनिया
सजा कर तो देखो तुम्हें हो ना जाए मोहब्बत तो कहना
जरा हमसे नज़रे मिला कर तो देखो

मोहब्बत ना होती तो गजल क्यों लिखता कीचड़ के फूल को
कमल क्यों लिखता है प्यार तो कुदरत का करिश्मा है
वरना लाश के घर को ताजमहल क्यों लिखता

और तुम क्या जानो उसके दीदार की कीमत हम
एक तस्वीर को देखकर जिंदगी गुजार रहे हैं

जाकर पूछो उनसे इस ईद में दीदार की कीमत क्या है
अगर वह जान भी मांगे तो सौदा पक्का कर के आना

कयामत के दिन सवाल हो गुफाओं का और तुम
मुझे गले लगा कर खाओगे खुदा के लिए चुप रहना

Breakup Shayari For Girl

सोचो कितनी शिद्दत से मोहब्बत की होगी मैं
की अब तुझे देखने तक का भी दिल नहीं करता

हर दिल का एक राज होता है हर बात का अलग अंदाज
होता है जब तक ना मिले बेवफाई की होकर
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज होता है

याद आएगी हर रोज मगर तुझे आवाज नहीं दूंगा
लिखूंगा हर शायरी के लिए तो तेरा नाम नहीं लूंगा

गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर तकदीर में जो
नहीं उसकी फरियाद न कर जो होना है वह तो होकर
ही रहेगा तो कल की फिक्र में आज की हंसी बर्बादना कर

रात भर जागते हैं हम कुछ ऐसे लोगों के खातिर
जिन्हें कभी दिन के गुर्जरों में भी हमारी याद नहीं आती 

2 Line Breakup Shayari In Hindi

हम देखेंगे दुनिया फिर कभी तुम्हारी आंखों से फुर्सत
मिलनी चाहिए ऐसी कातिल आंखें रहने के लिए
तुमसे सजा मोहब्बत मिलनी चाहिए

 आकर दरिया के पास बैठा है और यह दिल उदास बैठा है
तू उस दोस्त दोस्त करती है अगला तो आस लेकर बैठा है

अगर वह जिंदगी में एक बार फक्त तेरा होता तो मैं
जमीन की किताब लफ्ज़ बेवफा मिटा देता 

मोहब्बत अधूरी रह गई मेरी,
तेरे बिना तन्हा रह गई जिंदगी।

तू बेवफ़ा निकलेगा सोचा न था,
दिल तेरा होगा कभी सोचा न था।

तेरे लिए दिल की हर धड़कन दे दी,
बदले में तूने जुदाई की सज़ा दे दी।

मोहब्बत का सफर यहीं खत्म हो गया,
दिल तेरा चाहकर भी ना हो सका।

तन्हाई का आलम अब अच्छा लगता है,
तेरे बिना जीना ही सच्चा लगता है।

निष्कर्ष

आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हमने आपको  Breakup Shayari In Hindi से संबंधित प्रीमियम क्वालिटी का शायरी दिया है जिसके जरिए आप अपने जीवन का आनंद उठा सके

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि ब्रेकअप शायरी से संबंधित आपकी सारी तलाश खत्म हो गई होगी और आपको एक बेहतरीन शायरी भी मिल गई होगी जिसके जरिए आप अपना दिल का दर्द शायरी के माध्यम से बाहर निकाल सकते हैं

यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों एवं अपने संबंधियों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसी प्रकार से शायरी का लाभ उठा सके

Leave a Comment