100+ Best Mood Off Shayari In Hindi| बेहतरीन मूड ऑफ शायरी

जब भी हम कभी अपने आप को अकेला महसूस करते हैं तो लगता है जीवन में अपना कोई नहीं है चाहने वाला तब मूड बहुत ही अकेला महसूस करता है और सब कुछ होने के बावजूद भी हम अपने आप को अकेला महसूस करते

हैं यदि आप भी किसी से प्यार की है या प्यार करते हैं वह आपको धोखा दिया है और उसे धोखे में आप हैं और अपना मूड खराब करके बैठे हैं तो यह प्रीमियम शायरी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है

क्योंकि जीवन में सब कुछ होने के बावजूद भी यदि आपका मूड खराब है या आप बहुत ही ज्यादा उदास है तो इसका मतलब होता है कि आप अंदर से बहुत अकेला महसूस कर रहे हैं

100+ Best Mood Off Shayari In Hindi| बेहतरीन मूड ऑफ शायरी
100+ Best Mood Off Shayari In Hindi| बेहतरीन मूड ऑफ शायरी

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आपको अपनी वेबसाइट Hub ShaYari  पर आज हम आपके लिए प्रीमियम 100+ Best Mood Off Shayari In Hindi लेकर आया हूं।

दोस्तों आज के लिए हम आज के इस आर्टिकल में बेहतरीन से बेहतरीन मूड ऑफ से संबंधित प्रीमियम क्वालिटी का शेयर देंगे जिससे आप अपना दुख दर्द और अकेलापन को दूर कर सकते हैं इसके साथ ही

अपने अंदर के फीलिंग को शायरी के माध्यम से अपने दोस्तों एवं अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को अपनी फीलिंग शेयर करके अपनी दुख दर्द को काम कर सकते हैं

Mood Off Shayari In Hindi With Image

Mood Off Shayari In Hindi With Image
Mood Off Shayari In Hindi With Image

आखिरी मुलाकात के लिए बुलाया था
उसने मैं ना जाकर वह मुलाकात बचा रखी है

सुकून छीन रखा है तेरी यादों ने शिकवा
तेरी दूरी से करें या अपनी चाहत से

किसका भरोसा करें इस दुनिया में
लोग कसम खाकर झूठ बोल देतेहैं

आज आंसू भी हमसे पूछ बैठे तुम हर रोज
मुझे क्यों गिरते हो मैंने कहा हम याद किसी
और को करते हैं और चले तुम आते हो

जिंदगी में हर वह चीज अधूरी रह गई
जिसे हमने पूरे दिल से चाहा था

Emotional Mood Off Shayari In Hindi

Emotional Mood Off Shayari In Hindi
Emotional Mood Off Shayari In Hindi

मोहब्बत की आज तक बस दो ही बातें अधूरी रही
एक मैं तुझे बात नहीं पाए और दूसरी तुम समझ नहीं पाए

तू एक बार पलट कर तू देख तेरा इंतजार
आज भी है बेशक तुझसे बातें नहीं होती लेकिन प्यार आजभी है

जाने वाले को क्या पता जो रह
गया वह किस हाल में होगा

किरदार खूबसूरत है मेरा लोग
छोड़ सकते हैं भूल नहीं सकते

अब नहीं चाहिए अपना पसंदीदा शख्स अब
कोई ऐसा मिले जो गले लगा कर कहे
कि कैसे सहाय तुमने यह सब 

खुद ही उससे दूर हो गया यह सोचकर कि
वह मुझे अच्छा इंसान डिजर्व करती है
मेरे जैसा इंसान उसके लायक नहीं

Mood Off Shayari Boy

Mood Off Shayari Boy
Mood Off Shayari Boy

नफरत सी हमें आज तक कोई हार नहीं
सका हम जब भी हारे हैं मोहब्बत से हारे हैं

तुझे मालूम भी कैसे होती अहमियत मेरी
मैंने कभी तुम्हें नजर अंदाज किया ही नहीं

बहती हवाओं से आवाज आएगी हर धड़कन
से फरियाद आएगी भर देंगे तेरे दिल में
इतना प्यार सांस लोगे तो हमारी याद आएगी

Also read:125+Best Jigri Yaar Shayari In Hindi| जिगरी यार के लिए शायरी

और कितनी तकलीफ मुझे ए खुदा मत कर
हम दोनों को एक दूसरे से जुड़ा अगर नहीं
मिला वह शख्स मुझे तू जिंदगी लौटा दूंगा मैं तेरी तुझे खुदा

तू एक बार पलट कर आ तो सही मुझे नजर
मिला तो सही में जहर भी पी लूंगा तेरी
खातिर तू एक बार पिलातो सही

मर गई मछली अपने ही पानी में मैंने कर
लिया इश्क भरी जवानी में सोचा था साथ
निभाएंगे मरते दम तक बेवफा निकला महबूब मेरी कहानी

Mood Off Shayari Girl

Mood Off Shayari Girl
Mood Off Shayari Girl

तुम मेरी गली से गुजरने का एक वक्त तय
कर लो पैर दुखते हैं मेरे दरवाजे पर खड़े-खड़े 

उसकी आंखों से इशारा मिल जाए हक वापस
हमको हमारा मिल जाए सब कुछ गवाने को तैयार है
उसके लिए अगर वह लड़की मुझे दोबारा मिल जाए

अपने वादों से मुकर गया है कोई मेरे दिल से उतर गया है
कोई जब उसे देखा किसी और के साथ तब से मेरी नजर में मर गया है कोई 

खाली पड़े हैं मेरे हाथ देख लो कोई नहीं है
मेरे साथ देख लो जिसे चाहा उम्र भर दिल
से उसी ने कहा अपनी औकात देख लो

ना जवाब दे ना सवाल कर मुझे छोड़ दे मेरे
हाल पर क्या मिलेगा तुझे तू ही बता मुझे उलझन में डालकर

Sad Mood Off Shayari In Hindi

Sad Mood Off Shayari In Hindi
Sad Mood Off Shayari In Hindi

कभी सोचते हैं तो दिल भर आता है
कि क्या बनकर जीना चाहते थे
और क्या बनाकर जी रहे हैं

तूने तरस नहीं खाया मेरी वफा वफाओं पर तुझे
तो बहाना चाहिए था जुदा होने का खैर तुम्हारी तो
फितरत में है धोखा देना तुम क्या जानो दर्द किसी के खोने का 

तुम रिश्ता खुद तोड़ना चाहते हो ऐसा लग रहा है
की बातें से तुम्हारी तुम्हारी बातें हमें खुद बता रही है अब कोई जरूरत नहीं तुम्हें

लोग आज भी उसे मेरे नाम से जानते हैं
हम दोनों का प्यार इतना मशहूर था और मैं
जिंदगी में गलती तो बहुत की पर सजा वहां मिला जहां मैं बेकसूर था

मेरे लूटने तक मेरे मिटने तक हुआ सितम पर
सितम धरते रहे हम तड़पते रहे उनकी चाहत
में और वह गैरों पर  इश्क लूटते रहे

हम तनहा ही सही मेरी जान पर तुम महफिल
की शान बनो अब किसी के दिल से मत खेलना
जिसकी हो अब उसकी जान बानो

Mood Off Shayari In Hindi Instagram

Mood Off Shayari In Hindi Instagram
Mood Off Shayari In Hindi Instagram

किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप रो
रहे हो या मार रहे हो लोगों को सिर्फ अपनी फीलिंग
अपना मूड और अपना गुस्सा ही दिखता है

उनकी एक झलक देखने के लिए हम उनकी
गली में जाते थे मैं टूट कर बिखर गया जब
पता चला हुआ तो किसी और को चाहते थे

मैं चाहूं तुझे तो चाहने देना मैं हर किसी को
चाहता नहीं अगर ना होता प्यार तुझे तू तेरी गली में आता नहीं 

Read also : 120+Best Tanhai Shayari In Hindi

में उसके अंजन पर लुट गया हूं मगर वह मुझ
पर फिदा नहीं वो ऐसे ठुकरा रहे हैं मुझको जैसे मेरा कोई खुदा नहीं

भटक गए हम राहों में मंजिल का ठिकाना नहीं था
ले गई जिंदगी उन राहों में जहां हमें जाना नहीं था

Mood Off Shayari In English

Mood Off Shayari In English
Mood Off Shayari In English

कैसे कह दूं कि मुझे फर्क नहीं पड़ता
तुम बात ना करो तो दिल बेचैन सा रहता है

दिल का दर्द बताया नहीं जाता गमों का दर्द
सुनाया नहीं जाता देख लो इस चेहरे को जी
भर के बार-बार कफन हटाया नहीं जाता 

होगा अफसोस जब हम ना होंगे तेरी आंखों से
आंसू कम ना होंगे बहुत मिलेंगे तुझे चाहने
वाले होंगे हम जैसे मगर हम ना होंगे।

की रात होगी तो चांद दिखाई देगा तुझे ख़्वाबों में
मेरा चेहरा दिखाई देगा यह मोहब्बत है जरा सोच
समझ कर करना एक आंसू गिरा तो मेरा प्यार दिखाई देगा

करके इजहार तू फिर ठोकर खाएगा ख्याल रख
अपना नहीं तुम्हारा जाएगा दिमाग से खेलता है
लड़कियां लड़कों से तू दिल से खेल तू मर जाएगा

Love मूड ऑफ शायरी स्टेटस

Love मूड ऑफ शायरी स्टेटस
Love मूड ऑफ शायरी स्टेटस

तकलीफ तो बहुत है जिंदगी में पर किसी से
कोई गिला नहीं जो बिना बोले खामोशी
समझ सके ऐसा कोई मिला नहीं

जिंदगी का हर दर्द उसकी मेहरबानी है
मेरी जिंदगी एक अधूरी कहानी है मिटा देते हैं
हर दर्द को सीने से हम मगर या दर्द उसकी आखिरी निशानी है

तेरे चार दिन के पिया से मुझे उम्र का गम
मिला में टूट कर बिखर गया मुझे तोडकर क्या मिला

धीरे-धीरे हमसे सब दूर होते गए वक्त के आगे
मजबूर होते गए रिश्तो में हमने कुछ ऐसा चोट
खाई हम गलत और सब बेकसूर होते गए

मुझको छोड़ दिया मजाक करके मैंने तुझे
दुनिया सोच रखा था अच्छा हुआ इश्क दुनिया
दिखा दिया मैंने जाने क्या-क्या ख्वाब सजा रखा था

समझ नहीं आता जिंदगी में मैं बुरा हूं या
मेरा नसीब आखिर में ही क्यों हर चीज को तरस जाता हूं

मूड ऑफ शायरी फोटो

मूड ऑफ शायरी फोटो
मूड ऑफ शायरी फोटो

हम तनहा ही सही पर तुम महफिल की शान
बानो अब किसी के दिल से मत खेलना किसी एक की जान बानो 

जिंदा हूं मगर जिंदगी से दूर हूं आज क्यों इस
कदर मजबूर हूं बिना गलती की सजा मिली है
मुझे मैं किसे कहूं दोस्त कि मैं बेकसूर हूं

चांद को भी खुद पर गुरुर हो गया है आसमान
में भी आज नूर हो गया है और मैं किसी पर गुरुर
करूं मेरे दोस्त मेरा तो चांद ही मुझसे दूर हो गया है

तेरी तरह इज्जत नीलाम ना करी अपनी मोहब्बत
मैंने बदनाम ना करी मांगी थी दुआ हर रोज तुझे
पाने की शायद मेरी दुआ ही काम ना करी

बिछड़ कर तुमसे जिंदा सजा लगती है
यह सांस भी मेरी मुझसे खफा लगती है अगर उम्मीद ए
वफ़ा करूं तो किस करूं मुझको तो मेरी जिंदगी भी बेवफा लगती है

दिल चाहे रो ले चैन से कहीं,
मगर आँसू भी मंज़ूर नहीं ज़माने को।

मूड ऑफ शायरी 2 लाइन

मूड खराब हो तो यादें और भी चुभती हैं,
हंसी के पीछे छुपी तकलीफ़ साफ दिखती है।

मन उदास हो तो हर शख्स बेगाना लगता है,
खुशी भी उस पल में ताना लगता है।

दिल रोता है मगर होंठ चुप रहते हैं,
मूड ऑफ हो तो सब जज़्बात दबे रहते हैं।

हर ख़ुशी अधूरी लगती है,
जब अपना ही दिल रूठा लगता है।

थक गया हूँ अब सबको खुश रखते रखते,
मेरा मूड कोई समझता ही नहीं।

मुस्कुराहट के पीछे छुपा हूँ दर्द बहुत,
मूड ऑफ हो तो हंसी भी नकली लगती है।

कभी खुद से भी बातें अजीब लगती हैं,
जब मूड ऑफ हो तो खामोशियाँ गहरी लगती हैं।

कोई सुने तो अच्छा लगे,
वरना ये उदासी और भी तंग करे।

जब अपनों की बेरुखी सताती है,
तो मूड ऑफ खुद-ब-खुद हो जाता है

लाख छुपाओ, आँखें सच बता देती हैं,
मूड ऑफ हो तो बातें अधूरी रह जाती हैं।

थकान से ज़्यादा तकलीफ़ दिल की होती है,
जब मूड खराब हो तो नींद भी अधूरी होती है।

लोग कहते हैं हंसो, सब भूल जाओ,
मूड ऑफ हो तो मुस्कुराना और भी दर्द देता है।

जब भरोसा टूटे तो दिल बिखर जाता है,
मूड ऑफ हो तो इंसान अंदर ही अंदर जल जाता है।

चेहरे पर मुस्कान रखनी पड़ती है,
वरना लोग ताने देने लगते हैं।

कुछ बातें दिल को चुप रहकर रुलाती हैं,
मूड ऑफ हो तो साँसें भी भारी लगती हैं।

खुद को समझाना रोज़ का काम है,
मूड ऑफ हो तो सब बेकार लगता है।

सबकी खुशी में खुश रहना आसान नहीं,
जब दिल का दर्द कोई समझे ही नहीं।

खामोशी बहुत कुछ कह जाती है,
मूड ऑफ हो तो हर चीज़ रुला जाती है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Best Mood Off Shayari In Hindi से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी देने का प्रयास किया

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि यहां आर्टिकल पढ़ने के बाद आपकी सारी तलाश खत्म हो गई होगी और आपको एक बेहतरीन क्वालिटी की शायरी मिल गई होगी

यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसी प्रकार बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी का आनंद उठा सके

Leave a Comment