जिंदगी के इस सफर में अक्सर हम अकेले ही होते हैं कुछ पल के लिए साथ तो मिलता है लेकिन बाद में वह भी साथ छोड़ ही जाता है
जिसे हम अपना हमदर्द हमसफर जीवन साथी समझते हैं अक्सर वही बीच रास्ते में हमें छोड़ कर चले जाते हैं और आप उनकी यादों में जीवन भर अकेली रह जाते हैं
यदि आप भी किसी की यादों में हमेशा के लिए अकेला है और अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो आप अपनी दिल की बात शायरी के माध्यम से कर सकते हैं

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आपको अपनी वेबसाइट Hub ShaYari पर आज हम आपके लिए प्रीमियम Best Alone Shayari In Hindi लेकर आया हूं।
किसी अकेलापन को दूर करने के लिए हम आपको इस आर्टिकल में बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी की सारी दूंगा इसके माध्यम से आप अपने अकेलापन जिंदगी से बाहर निकाल सकते हैं
और छोड़ के जाने वाले पार्टनर को भी ऐसा दिला सकते हैं कि आप उनके बिना अब अकेले नहीं है और शायरी के माध्यम से उनके लिए दो शब्द भी बोल सकते हैं तो चलिए हम शुरू करते हैं
Alone Sad Shayari In Hindi

ऐसा क्या लिखूं की तेरे दिल को तसल्ली हो जाए
क्या यह बताना काफी नहीं मेरी जिंदगी हो तुम
उमर बीत गई मगर एक बात समझ नहीं ए
ग़ालिब हो जाए जिसे मोहब्बत वह कदर क्यों नहीं करते
आदत सी हो गई है हर वक्त तुझे सोने की
पता नहीं यह मोहब्बत है या पागलपन
तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा
मुझे तेरे अलावा अब किसी और से प्यार नहीं होगा
मोहब्बत कमजोर दिलों का काम नहीं है
रूह कब जाती है यार जुदा होने पर
तू पसंद है इसलिए तुझे मोहब्बत नहीं है
तुझसे मोहब्बत है तू मुझे इसलिए पसंद है
नाराज तो अपने साथ दिया ना मंजिल ने इंतजार किया मैं
क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर मेरे साथ तो उम्मीद ने भी मजाक किया
क्यों रो रहे हो मुद्दत से क्या इश्क हो गया था शिद्दत
से मुझे ताजुब्ब है तभी कहता हूं मौत अच्छी है मोहब्बत से
कहां थाना मोहब्बत में बर्बाद हो जाओगे तुमसे
आप आपसे जान फिर जान से अनजान हो जाओगे
मेरे दिल को अब किसी से गिला नहीं दिल से जिसे
भी चाहा वह मिला नहीं बदनसीबी कहूं या वक्त
की बेवफाई फूल जो लगाया हुआ कभी मिला नहीं
बताने की बात नहीं मगर बताने दोगे क्या मेरी
जान हमें तुमसे इश्क बेपनाह है तुम मुझे हक जताने दोगे क्या
Alone Shayari In Hindi
हरदुआ में तेरी खुशी मांगी है तेरे लिए सितारों से रोशनी
मांगी है ना हो जिसमें कोई भी गम खुद से तेरे लिए वह जिंदगी मांगी है
आज जिंदा है कल गुजर जाएंगे कौन जानता है
कब बढ़ जाएंगे नाराज ना होना हमारी शरारतों से
अरे दोस्त या वह पल है जो कल बहुत याद आएंगे
Zindagi Alone Sad Shayari In Hindi

तू एक बार मेरे नाम की मेहंदी लगा कर तो
देख रंग खुद गवाही देगा मेरी मोहब्बत का
कौन कहता है खत्म हो गया मोहब्बत का जमाना
अब भी है ख्वाहिश किसी लैला का दीवाना
हुस्न खुदा ने दिया फिदा हम हो गए नसीब
किसी और का था बर्बाद हम हो गए
नींद से उठकर इधर-उधर ढूंढता हूं मैं
तुम्हें ख्वाबों में मेरे इतना करीब आ जाते हो तुम
वह अपने घर की पाबंदियों से वाकिफ थी
उसने फिर भी मुझे मोहब्बत में बर्बाद किया
जिस पर हक मिल जाता है रीति-रिवाज से
पर रह जिसकी दीवानी हो उसकी मोहब्बत कहते हैं
Painful Alone Sad Shayari In Hindi

फरिश्ते होते होंगे वह जिनका इश्क मुकम्मल
हुआ इंसानों को तो मैं बर्बाद होते देखा है
टूट सा गया है मेरी चाहत का वजूद अब
कोई अच्छा भी लगे तो हम इजहार नहीं करते
दिल में इस कदर मोहब्बत है उसके लिए की
सोए तो ख्वाब उनके जागे तो ख्याल उनका
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो
तेरे रवैया से जुदाई की महक आती है
सिख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर
करना कही वो थक ना जाए तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते
Feeling Alone Sad Shayari In Hindi

मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने उदास रानी
की आदत सी डाल दी उसने मैं जब अपना बनाना
चाहा उसको बात तू ही बातों में टाल दी उसने
मत पूछ कितना रात को क्या कर रहा हूं है
एक शख्स जिसे मैं शिद्दत से याद कर रहा हूं
मोहब्बत पर यकीन सोच समझ कर करना यह
लोग दिल में किसी और को और ख्यालों में किसी और को रखते हैं
मुझे इस कदर शौक था तुझसे मिलने की लेकिन
तेरा लेजा देख कर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी
तुम्हारी मजबूरी तुम्हें मुबारक हो
मेरी नजर में तुम धोखेबाज हो
Akelapan Alone Sad Shayari In Hindi

तुझे ना याद करूं तो बेचैन हो जाता हूं पता नहीं
यह जिंदगी सांसों से चलती है या तेरी यादों से
कहते हैं प्यार की सूरत आंखों से होती है यकीन
मानो कीमत भी आंखों को ही चुकानी पड़ती है
तुम नहीं समझोगे उसे दर्द की हकीकत जिसमें
पहले पानी की फिर भूल जाने की दुआ कीजाए
मेरी बात नहीं आएगा तुम्हें चाहत का ऐसा मजा
तुम लोगों से करते फिरोगे मुझे चाहो उसी पल की तरह
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता कुछ रिश्तो का तोल
नहीं होता दोस्त तो मिल जाते हैं हर रास्ते पर लेकिन
हर कोई तुम्हारी तरह अनमोल नहीं होता
Attitude Alone Sad Shayari In Hindi

हमारी सादगी को देखकर हमसे नफरत मत करना
हम जब संवारते हैं तो लोग मेरे दीदार को तरसते हैं
तुम क्या जानो हाल हमारा एक तू
बात बंद ऊपर से ख्याल तुम्हारा
ख्वाबों से गई नींद रातों से गई वह
गया तो ऐसा लगा जिंदगी हाथों
सारी दुनिया की गम सह गए हम लेकिन
तेरा कोई और है या सुनकर बिखर गया हूं हम
ना होता दिल न रोटी आंख ना ऐसा कोई गम होता
हम तेरी तमन्ना ही क्यों कर दिया अगर तेरे जैसा कोई और होता है
Alone Sad Shayari For Girlfriend In Hindi

जीना हराम कर रखा है मेरी इन आंखों में
खुली हो तो तलाश तेरी बंद हो तो ख्वाबतेरी
फूलों से फूलों का हाल पूछते हो कांटों को छोड़
देते हो हम हर बार तुम्हें मुस्कुरा कर देखते हैं
तुम हर बार दिल तोड़ देते हो
Read also:100+Best Ignore Shayari In Hindi| नजर अंदाज शायरी
तू बिल्कुल चन्द की तरह है
नूर भी गुरुर भी दूर भी
अपनी लफ्जों से सब का दिल जीतने का दम रखते हैं
शायर है हम सीधा दिल में कदम रखते हैं
कौन जीत सकता है तुमसे बातों में तुम्हारी
आंखें मुझे कुछ बोलने ही नहीं देती
Alone Sad Shayari For Boyfriend In Hindi

बड़ी बेरहमी से तोड़ा गया गुरुर मेरा ग़ालिब
मुझे लगता था वफ़ा के बदले वफा ही मिलती होगी
टूट गया दिल पर अरमां वही है दूर है फिर भी प्यार वही है
जानते हैं फिर ना मिल पाएंगे कभी मगर इन आंखों को इंतजार वही है
मैं एक सिंपल सा लड़का हु मुझे शहजादी लगती है
उसकी खुशी को छोड़ो उसकी तो नाराजगी भी प्यारी लगती है
प्यार हुआ नहीं जिसमें जीत या हार हो असली प्यार तो हुआ है
जिसमें मिलने की उम्मीद ना हो फिर भी उसका इंतजार हो
नजरों का क्या कसूर जो दिल्लगी तुमसे हो गई तुम
हो ही इतनी प्यारी की मोहब्बत तुमसे हो गई
2 Line Alone Shayari Hindi
कैसा लत लगा है तेरे दीदार की बात करो तो
दिल नहीं भरता ना करो तो दिल नहीं लगता
भीड़ में भी तन्हाई का आलम रहता है,
तेरे बिना दिल यूँ ही वीरान रहता है।
अकेले चलने की अब आदत सी हो गई,
तेरे जाने के बाद जिंदगी सज़ा हो गई।
सबके बीच हूँ पर किसी का नहीं हूँ,
तेरे बिना मैं खुद से भी जुदा हूँ।
अकेलापन अब मेरा साथी बन गया,
तेरे बिना हर पल अधूरा लगने लगा।
भीड़ में छुपाकर दर्द रोता हूँ,
तेरी यादों में हर रात खोता हूँ।
लोग पूछते हैं इतना खामोश क्यों हूँ,
कैसे बताऊँ कि अंदर से मैं टूट चुका हूँ।
तेरे बिना हर जगह सूनापन है,
अब तो अकेलापन ही मेरा अपना है।
अकेला हूँ पर तेरा ख्याल पास है,
दिल टूटा है पर अब भी आस है।
तन्हाई ने जीना सिखा दिया है,
तेरे बिना रहना ही मेरा नसीब बना दिया है।
अकेलापन अब मेरा साया बन गया,
तेरे बिना हर लम्हा तन्हा बन गया।
तेरे बिना दुनिया बेरंग लगती है,
अकेलापन अब मेरी उमर भर की साथी है।
निष्कर्ष
आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हमने आपको Alone Shayari In Hindi अकेलापन जिंदगी से बाहर निकालने के लिए नई क्वालिटी की प्रीमियम शायरी देने का प्रयास किया
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप भी अकेलापन संबंधित से शायरी सभी मिल गई होगी और आपकी तलाश भी खत्म हो गई होगी
यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसी प्रकार बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी का आनंद उठा सके