
आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम आपको Husband Wife Jokes In Hindi से संबंधित बहुत सारे मजेदार एवं प्रीमियम क्वालिटी की जोक्स देने का प्रयास करूंगा
यदि आप भी अपने पति आप अपनी को चिढ़ाना चाहते हैं या उनके साथ मस्ती मजाक करना चाहते हैं तो यह मजेदार आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है
आज के इस आर्टिकल में हम आपको अनेकों प्रकार की हसबैंड वाइफ को सताने वाला एवं चिढ़ाने वाला मजेदार जोक्स देने का प्रयास किया हूं जिससे आपका प्यार तो बढ़ेगा ही साथ में मजाक मस्ती भी काफी बढ़ जाएगा
Husband Wife Jokes

बीबी ने बड़े प्यार से पति के गले में बाहें डाली और
पूछा- कैसी लग पूछा- कैसी लग रही हूँ जी ?पतिः जैसे भगवान शंकर के गले में नागिन लिपटी हो
🤣😀😇😅
एक प्रश्न : पत्नी क्या है?
उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है, जिसके घूरने भर
से देखने पर टिंडे की सब्जी में, पनीर का स्वाद आने लगता है
🤣😀😇😅
पहला दोस्त – आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?
दूसरा दोस्त – पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी
पहला दोस्त – तो खाने से इनकार कर देते !
दूसरा दोस्त – जी, वही तो किया था..
🤣😀😇😅
जो महिला अपने पति से 5000 रु लेकर उसे 6000 रु का
हिसाब बताने के बाद 2000 रु अपने पास बचा लेती है, उसे ही पत्नी कहते हैं.
🤣😀😇😅
शादी से पहले “भगवान” से माँगा था, अच्छी “पकाने” वाली देना.
.साला… जल्दबाजी में “खाना” बोलना ही भूल गया..!!
🤣😀😇😅
पत्नी : तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ?
पति : अब क्या हुआ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ?
पत्नी : तुमने जो कल CYLINDER लगाया था
पति : हाँ…. लगाया था….
.पत्नी : पता नहीं कैसे लगायाकल से दो बार दूध उबाला दोनों बार ही दूध फट गया।
🤣😀😇😅
Funny Husband Wife Jokes In Hindi

शादी करने के बाद और मोबाइल लेने के बाद,
एक ही बात का अफसोस होता है
कि काश कुछ ओर दिन रुक जाता तो अच्छा मॉडल मिल जाता
🤣😀😇😅
शादी के 5 साल बाद…
वैलेनटाइन डे के दिन पति बीवी के लिए सफेद गुलाब लाया
बीवी : ये क्या सफेद गुलाब ?
वैलेनटाइन डे के दिन तो रेड रोज देते हैं ना?
पति :अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है…!!
🤣😀😇😅
एक आदमी की टांग की हड्डी टूट गई वह हॉस्पिटल गया तो
देखा कि वहां एक आदमी की दोनों टूटी हुई है
वह उसको देखकर बोला कि आपकी दो पत्नियों है क्या
🤣😀😇😅
जज तुमने 10 साल से अपनी पत्नी को डरा धमका कर अपने काबू में रखा है
मुजरिम जीजा साहब वह बात यह है कि
जज सफाई नहीं तरीका बताओ जल्दी से
🤣😀😇😅
Marriage Husband Wife Jokes Hindi

तुम मुझे ऐसी दो बातें बोल की एक से मैं खुश हो
जाऊं और दूसरी से गुस्सा भी हो जाऊंतू मेरी जिंदगी हो
लालत है ऐसी जिंदगी पर
🤣😀😇😅
विवाह एक ऐसा गठबंधन है जिसमें दो लोग मिलकर
उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते हैं
जो पहले कभी थी ही नहीं
🤣😀😇😅
एक बच्चा अपनी मां से बोल
मम्मी कोई कहानी सुनो ना
मम्मी बेटा मुझे तो कोई कहानी याद नहीं अभी तुम्हारे पापा घर आएंगे
तब मैं पूछूंगी की इतने लेट कैसे हुए
फिर तुम देखना वह कितनी कहानियां सुनाती हैं
🤣😀😇😅
पत्नी आप मुझे रानी क्यों बोलते हो
पति क्योंकि नौकरानी लंबा शब्द हो जाता है
पत्नी गुस्से से तुम्हें पता है कि मैं तुम्हें जान क्यों बोलती हूं
पति नहीं बताओ तो जरा
पत्नी जानवर लंबा शब्द हो जाता है इसलिए सिर्फ जान बोल देता हूं
🤣😀😇😅
पार्टी में सुंदर लड़की से हंस-हंसकर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली
चलिए घर चलकर मैं आपकी चोट पर moov लगा दूंगी
पति पर मुझे चोट कहां लगी है
पत्नी अभी हम घर भी कहां पहुंचे हैं
🤣😀😇😅
सजनी अपनी जुल्फों को जरा सवार लिया करो आप भी ना बड़े वह है
मां कसम अगली बार खाने में बाल आया तो सजनी से गजनी बना दूंगा
🤣😀😇😅
पति पत्नी जोक्स

जब देसी पीते हो तो पारो कहते हो
और जब व्हिस्की पीते हो तो डार्लिंग रहते हो
आज क्या पिया है जो चुड़ैल का रहे हो
जानू आज मैं होश में हूं इसलिए
सुखी जीवन का राज अगर आप खुद को शेर समझते हैं
तो अपनी पत्नी को शेरावाली माता समझो
तूफान का इंतजार ना करें बीवी के साथ डिनर का
प्रोग्राम बनाएं बीवी के तैयार होने के बाद कैंसिल
कर दें तूफान अपने आप ही आ जाएगा
जिनको हम चुनते हैं वह भी हमें धुनते हैं
जिनको हम चुनते हैं वही हमें धुनते हैं चाहे बीवी हो या नेता दोनों ही कहां सुनते हैं
संजू यार तू कल इतनी दुखी क्यों था
राहुल मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझे ₹5000 लिए थे
संजू लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहे हो
राहुल मेरी पत्नी वही साड़ी पहन करें मेरी पत्नी से मिलने जाए रही है
पत्नी अगर मेरी शादी किसी राक्षस के साथ हो भी जाती तब भी मैं
इतना दुखी ना होती जितनी तुम्हारे साथ हैपति पगली खून के रिश्ते में का कहां शादी होती है
Husband Wife Jokes In Hindi For Instagram

पति जरा पानी पिलाना
पत्नी क्या प्यास लगी है
पति गुस्से में नहीं गला चेक करना है कहीं से लिख तो नहीं कर रहा है
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा सुनो जी आपको आरती याद है ना
पति हां वह पतली सी काली आंखों वाली सुंदर सी शर्मा जी की बेटी वही ना
पति की पूजा अच्छा से हुई
एक मिठाई की दुकान के बाहर लिखी हुई कुछ मधुर पत्तियां
यहां आपकी पड़ोसन जैसी मीठी मिठाइयां और आपकी पत्नी से भी तीखा नमकीन मिलेगा
पति-पत्नी की लड़ाई हो गई आधा दिन चुपचाप गुजरने के बाद पत्नी पति के पास आई और बोली इस तरह झगड़ते अच्छे नहीं लगता एक काम करते हैं थोड़ा सा आप समझौता करो थोड़ा मैं समझौता करती हूं
पति ठीक है क्या करना है बोलो
पत्नी आप मुझसे माफी मांग लो और मैं आपको माफ कर देता हूं
जोड़ों का दर्द क्या होता है यह सिर्फ जोड़े की जानते हैं
वर को इसका जरा भी ज्ञान नहीं होता है
Read More
100+Best Ignore Shayari In Hindi| नजर अंदाज शायरी
निष्कर्ष
आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हमने आपको पति-पत्नी से संबंधित बहुत सारे प्रीमियम क्वालिटी का जोक्स देने का प्रयास किया
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपकी सारी तलाश खत्म हो गई होगी और आपके बेहतरीन क्वालिटी की फनी से फनी मजेदार जोक्स मिल गया होगा
दोस्तों यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह अभी अपने पत्नी या पति को परेशान कर सके और इसी प्रकार से मजेदार जोक्स पढ़ सके इसी प्रकार से मिस्टर जोक्स पढ़ने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते हैं