
यदि आप भी Husband Wife Love Shayari In Hindi से संबंधित प्यार भरी शायरी की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल ठीक जगह पर आए हैं
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपके हस्बैंड वाइफ से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन नई क्वालिटी की रोमांस से भरा शायरी देने का प्रयास करूंगा
जैसे Husband Wife Love Shayari ,Romantic Husband Wife Shayari,Husband Wife Love Shayari, किसी प्रकार से संबंधित आपको हम बेहतरीन शायरी देने वाला है तो चलिए शुरू करते हैं
Husband Wife Love Shayari
सच्ची मोहब्बत सिर्फ होती है
मिलती कभी नहीं
गुलाब जैसे हो गुलाब लगते हो हल्का सा
मुस्कुरा दो तो लाजवाब लगते हो
बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं
और इंतजार बस तुम्हारा ही रहता है
100 बात की एक बात मुझे
चाहिए बस तुम्हारा साथ
तेरे बिना ना मन लगता
है ना दिल लगता है
तुम बहुत जरूरी हो
अगर तुम समझो तो
तुम मेरी जिंदगी की एक खुबसूरत एहसास
खुदा तुम्हें हर बला से महफूज रखें
फुर्सत मिली तो आएंगे और पियेंगे एक कप हमारे भी सुना है
तुम चाय में इलायची मुंह से तोड़ कर डालते हो
मुस्कुराना भला कौन सी बड़ी बात है
बस एक दफा तुम्हें याद ही तो करना है
क्या करूं मैं ये जमाना देखकर मेरी
दुनिया को उसकी आंखों में बसी है
आखिरी सफर हो तुम मेरा तुम्हारे
अलावा किसी मंजिल की चाहत नहीं मुझे
उसका दीदार और वह भी आंखों में आंख डालकर
हाय दिल यह नादान तुम्हारी हसरत पूरी करना मेरे बस में नहीं
Romantic Husband Wife Shayari In Hindi
तुमसे बात होते ही सब
कुछ अच्छा हो जाता है
प्यार भी तुमसे लड़ाई भी तुमसे
और एक दिन शादी भी तुमसे
दिन का पहला ख्याल रात
की आखिरी याद हो तुम
प्यार के लिए दिल के लिए तुम
तुम्हारे लिए हम हमारे लिए तुम
पसंद एक ही रखो फिर
चाहे वह मिले या ना मिले
मेरे लिए स्कूल का मतलब तुम्हारा वह
थोड़ा सा वक्त जो सिर्फ मेरे लिए होता है
जितना प्यारे आप हैं उतना प्यारे होना कानून में जुर्म है
इसलिए आपको हमेशा दिल में उम्र भर की सजा दी जाती है
मुझे बहुत अच्छा लगता है जब तुम
कहते हो कि हम बस आपके ही हैं
जिसे छूने से ज्यादा देखने में सुकून
मिल जाए ऐसा इश्क हो तुम मेरा
यार रब जिस में मेरी जान बसती है
उसे शख्स को हर परेशानी से महफूज रखना
या रब उसका हमेशा ख्याल रखना जिनका
ख्याल हमेशा मेरे दिल में रहता है
Husband Wife Love Shayari
एक तुम ही हो जिस दिल खोल
कर बात करने का मन करता है
इतनी खूबसूरत हो जाती है जिंदगी जब
दोस्त मोहब्बत और हमसफर एक ही इंसान हो
मुझे नहीं चाहिए तुमसे बेहतर मुझे
तुम्हारा साथ ही सुकून मिलता है
तेरे सिवा किसी को दो पल भी ना
दूं दिल तो बहुत दूर की बात है
आती अगर हिचकियां किसी को याद करने
से तो एक शख्स बेवजह मर जाता मेरे याद करने से
तेरे चेहरे को हजारों चाहने वाले तेरे
रूह का एक मैं अकेला दीवाना हूं
Husband Wife Love Status

कहना नहीं आता मुझे पर हम
इश्क बेहद करते हैं तुमसे
अगर इंतजार करना इश्क है
तो फिर आपकी सांस भी तुम्हारे हवाले
तुम जिंदगी में आ तो गए हो मगर ख्याल
रखना हम जान दे देंगे मगर जाने नहीं देंगे
ऐसा क्या लिखूं जो तेरे दिल को सुकून पहुंचे
मेरी जान क्या है यह काफी नहीं कि मेरी दुआओं में तुम हो
मेरे साथ होती मेरे पास हो तुम यह
दूरियां तो नाम की है मेरे दिल में आबाद हो तुम
करीब सिर्फ उनके रहो जो खुद
तुमसे दूर न जाना चाहते हो
True Love Husband Wife Shayari In Hindi

कहां से लाऊं इतना सब्र की तू
बात ना करें और मुझे फर्क ना पड़े
जिंदगी चाहे कैसी भी चल रही
हो पर मैं खुश हूं कि तुमसाथ हो
तुमसे बात करने के बाद हम तेरी
की हुई बातों से बात करते है
मेरी ख्वाहिश है कि वह पर्दे में रहे मैं
वह हूं जो उसकी हया पर मरता
हिम्मत वाली औरत वाइफ बन जाती है
बाकी सब कहानी बन जाती है
तुम ख्यालों की बात करते हो हमने
तो रूह में बसा लिया है तुम्हे
Husband Wife Care

मेरे पास सिर्फ तुम हो अब
चाहे प्यार करो या लड़ाई
न जाने कौन सी दौलत है तुम्हारे लहजे में
जब बात करते हैं तो दिल खरीद लेते हो
हक नहीं है तुम पर किसी और
का तू मेरे हो तो बस मेरे ही हो
मुझे नहीं है किसी बेहतर शख्स की
तलाश जो मेरे पास है वह बेहतर से भी बेहतर है
तुम बहुत खास हो मेरे लिए इतने खास
की बाकी सारी दुनिया मुझे आम सी लगती है
यह जिंदगी चल तो रही है मगर तेरे
आने से मैंने जीना शुरु कर दिया है
Husband Wife Love Status
कुछ नईमाते इंसान की सूरत में होती है
और तुम मेरे लिए वही चाहत हो
जब मैं मांगू कोई मांगा तोहफा तो
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना मेरे लिए
अगर तुम किसी और के 1% भी
हो तो मुझे 99% नहीं चाहिए
मैं भी हम अमीर हूं मेरे पास भी
एक वफादार सख्श हैं
हम तो आप पर मरते हैं जाना अब
आपका फर्ज है हमें जिंदा रखना
हसबैंड वाइफ प्यार भरी शायरी
दिल का इरादा साथ चलने का हो
वह बहाने नहीं रास्ते ढूंढते हैं
अपना ख्याल तो रखा नहीं जाता उनसे
और मुझे कुछ हो जाए तो पूरे डॉक्टर बन जाते हैं
बहुत दूर हो तुम मुझसे लेकिन मेरे
दिल के सबसे करीब भी हो तुम
तुम मेरी जिंदगी की वह खुशी हो जिसे मैं
हमेशा साथ रहने की दुआ मांगी है
वह एक शख्स मेरी जिंदगी की रौनक है
उसके बगैर रहना मेरे बस की बात नहीं
तुम मेरे वह सुकून हो जो मुझे
हमेशा के लिए चाहिए
मेरी नजर में दुनिया के सबसे
हसीन शख्स बस तुम हो
2 Line हस्बैंड वाइफ शायरी
किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का
इनाम दर्द और आंसू के अलावा कुछ नहीं मिलता है
चल जिंदगी एक नई शुरुआत करते हैं जो
हमारे बिना खुश है उन्हें आजाद करते हैं
बिछड़ने का इरादा तो वह पहले ही बना चुके थे
उन्हें तो बस हमारी तरफ से बहाना चाहिए था
न जाने आखिर इतना दर्द क्यों देती है यह मोहब्बत
हंसता हुआ इंसान भी दुआओं में मौत मांगता है
जब आखिरी मुलाकात हो तो हंस कर देख लेना मुझे क्या
पता अगली बार तुम हमें कफन में देखो और मुस्कुरा भी ना पाओ
हम इतनी बेवकूफ हैं जो लोग हमारी थोड़ी सी भी
परवाह नहीं करते हम उन्हीं के पीछे पड़े रहते हैं
भूल गए हैं आजकल वह लोग जो कहते थे
हम तुम्हें कभी खोना नहीं चाहते
तेरी कसम यार बहुत मन करता है तुझसे बात करने
का लेकिन किस हक से बात करो अब तू अपना नहीं रहा
आज टूटा एक तारा देखा बिल्कुल तेरे जैसा था चांद
को कोई फर्क नहीं पड़ा बिल्कुल तेरे जैसा था
Read More
100+Best Ignore Shayari In Hindi| नजर अंदाज शायरी
निष्कर्ष
आज की इस बेहतरीन आर्टिकल में हमने आपको Husband Wife Love Shayari In Hindi से संबंधित प्यार भरी शायरी देने का प्रयास किया
मैं आशा करता हूं कि हसबैंड वाइफ से संबंध आपकी सारी तलाश खत्म हो गई होगी और आपके बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी की शायरी भी प्राप्त हो गई होगी
यदि आप इसी प्रकार से बेहतर में शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर जुड़े जिसे सबसे पहले जानकारी प्राप्त कर सकें और बेहतरीन शायरी भी पढ़ सके