दुनिया में प्यार एक ऐसा याद भरी एहसास होता है जब भी आप अकेले होते हैं या आप रोते हैं तो सबसे पहले किसी आप हद से ज्यादा प्यार करते हैं उसको ही याद करते हैं

यदि आप भी किसी से इंतेहा मोहब्बत करते हैं और अपने दिल की बात नहीं बता पा रहे हैं तो आज आप Heat Touching Shayari In Hindi के माध्यम से अपने दिन की बात उनको बता सकते हैं
दोस्तों जब भी आप प्यार करो तो प्यार को पूरा निभाने की जरूर कोशिश करो क्योंकि अधूरा प्यार बहुत ही दर्द देता है इसमें ना ही इंसान अपना दर्द किसी से बता सकता है और ना ही किसी को का सकता है
दोस्तों आज आपके लिए हम इस आर्टिकल में बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी दूंगा इसका उपयोग करके आप अपने प्यार करने वाले को इजहार कर सकते हो
Emotional Heart Touching Shayari In Hindi

कल भी मुसाफिर था आज भी मुसाफिर हूं कल
अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश में हूं
आंखों को आराम और दिल को सुकून चाहिए
हाथों में तेरा हाथ और सिर्फ तू चाहिए
अब तो घबरा की यह कहते हैं कि मर जाएंगे
मार के भी चैन ना पाया तो किधर जाएंगे
मुझे बहुत पसंद है तुम्हारी दी हर एक निशानी
अब चाहे वह दिल का दर्द हो या आंखों का पानी
हम भी गलत है किसी की कहानी में कोई
तो हमें भी रोज कोसता होगा
Heart Touching Love Shayari In Hindi

हर शख्स नजर आ रहा है अपनी हमसफर के
साथ एक हम ही अकेले खड़े हैं अपने गुजरे हुए कल के साथ
खामोशी को चुना है मैंने क्योंकि
बहुत कुछ सुना है मैंने
जिस औरत के लिए तुम दुनिया छोड़ने को तैयार
हो वह तुम्हारे लिए कुछ अरे गैरे को भी नहीं छोड़ पाएगी
मुझे ब्लॉक करने से रिश्ते खत्म नहीं होते मगर ब्लॉक
होने के बाद जो दर्द होता है ना तो इंसान टूट जाता है
तुमसे शिकायत का आखिरी महीना है या मेरा फिर
इसके बाद शायद कभी दिखाना भी मुकम्मल नहीं होगा मेरा
Broken Heart Touching Shayari In Hindi

यहां मौत का ख्वाब कुछ यूं है सबको
की जीने की खातिर मरे जा रहे हैं
बारिश गिरी और कानों में इतना कह गई
गर्मी किसी की भी हो ज्यादा देर नहीं रहती
बहुत दिनों से कोई हिचकी नहीं आई
भूलने वाले तेरी तबीयत तो ठीक है ना
किसी ने हिम्मत दी होगी तुम्हें
वरना तुम तो मुझे खोने से डरते थे
कोई उसकी बीवी तक खबर पहुंचा दो मैं
उसके पैरों में सर रख दूंगी बस मुझे मेरा प्रेमी लौटा दो
Gulzar Heart Touching Shayari In Hindi

आसान बात नहीं है सुकून से जीना मन भी
वही लगता है जहां नसीब साथ नहीं देता
सारी रात गुजर जाती है इन्हीं हिसाबो में
उसकी मोहब्बत ही नहीं थी है या नहीं है
काबिल बनने के बाद ही मिलेगा पसंदीदा शख्स भी
किसी के पर पदकर गिर गिरने से मोहब्बत नहीं मिला करती
Read also:100+Best Ignore Shayari In Hindi| नजर अंदाज शायरी
लोग सिर्फ फिल्म देखकर ही परेशान है
हम तो ऐसे ही जिंदगी की कर आए हैं
दिल नहीं मानता वरना महसूस तो हो गया है
कि उसके दिल में मेरे लिए पहले जैसी जगह नहीं रही
Sad Heart Touching Shayari In Hindi

हमदर्दी अब जहर लगती है मुझे को
कोई भी वजह हमसे हमारा हाल न पूछा करें
जितनी खुल के बात करोगे उतना रिश्ता मजबूत होता है
मन में रखी थोड़ी सी भी बातें रिश्ते में दरार लाती है
भीगी लिया करो इन बारिश की बूंद में मिलो
दूर से आती है यह गले लगाने के लिए
दिखावे की जिंदगी तो मैं उसी दिन छोड़ दी थी इस
दिन मेरे बाप ने कहा बेटा तेरे पुराने जूते में पहन लूं
पहला प्यार पहले ही रहता है चाहे कितने भी आ
जाए जिंदगी में पर रात में आखरी खयाल उसका ही आता है
तुम्हारे जाने के बाद सबसे मुश्किल रहा
मेरे लिए ये स्वीकार करना कि तुम जा चुके हो
Breakup Heart Touching Shayari In Hindi

तुम्हारे साथ यह मौसम फरिश्तों जैसा है
तुम्हारे बाद या मौसम बहुत सताएगा
तड़प क्या होती है कोई मुझसे पूछो
नंबर होते हुए भी कॉल नहीं कर सकते
एक बात पूछनी थी अगर किसी को दिल
से याद करते हे तो क्या उसे पता चलता हे
कहा से लाई हो इतनी खूबसूरत
आंखों जब भी देखता हु खो जाता हु
उसके पास वक्त नहीं था मुझसे बात करने का हमने
भी उसके लास्ट मैसेज का रिप्लाई न कर के उसका
कीमती वक्त खराब करना छोड़ दिया
इसका पसंदीदा मर्द कोई और बन गया एक ही
रात में और मैं पागल 4 साल तक हर वो चीज
करता गया जो उसे पसंद था
Heart Touching Shayari In Hindi For Girlfriend

बिछड़ जाते है इश्क में हुए तन्हा थके तन्हा
गिर्रे तन्हा उठे तन्हा फिर चले भी तन्हा
जिंदगी बहुत खूबसूरत है कभी अकेले ही
कर देखना ये दोस्ती ये सच्चा ये मीठा बाते सब धोखा है
ये बाल ये दाढ़ी तो किसी के गम में उग आई
वरना उसके पीछे का लड़का बहुत खूबसूरत था
पहली मुलाकात मुझे आज भी याद है उसे देर
हो रही थी फिर भी उसने हाथ पकड़ा रखा था
अब तुम मुझसे बात क्यों नहीं करते जिसके
पास ज्यादा लोग हो उससे दूरियां ही बेहतर हैं
मुझे लौटने दे वापस मेरे उसी दौर में जहां मेरा
तुमसे दूर 4दूर तक कोई वास्ता ना था
Heart Touching Shayari In Hindi For Boyfriend

अपनी तस्वीर से बोलो की बोला करें मुझे मै
अकेला बात करूं तो लोग पागल कहते हैं मुझको
लाखों दिलों पर राज करने वाले अक्सर
मोहब्बत की दर के फकीर होती है
हर चीज की कीमत होती है मिलने
से पहले और खोने के बाद
मांगी हुई चीज कभी अपनी नहीं होती
ना रिश्ता ना वक्त ना कोई शख्स
Heart Touching Shayari In Hindi Txt
अल्फाजों के दीवाने तो बहुत है मेरे
पास तलाश उनकी है जो खामोशी को समझे
और जब ख्वाइशों पर सब्र आ
जाए तो दिल जवानी में ही मर जाता है
साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है
फिर लोगों से क्या शिकायत
तुम पर खत्म होती है तमन्ना हद ए मोहब्बत
की तुमसे तुम में तुम पर खत्म होती है मोहब्बत मेरी
एक तुम्हें नजरअंदाज करने की हिम्मत नहीं
मुझ में वरना जमाने में मशहूर थे किस मेरी आन के
कब्र पर पांव रखने से डरने वाले यह लोग
कितने बेरा में से जिंदा दिलों को कुचल देते हैं
Deep Heart Touching Shayari 2 Line In Hindi
तुझको लेकर मेरी ख्याल नहीं बदलेगा
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा
पर बात करके मुझको उसने कहा फिर करोगे
मोहब्बत जख्मी था दिल मगर होठों ने कहा इंशाल्लाह
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी सी लगती है,
तेरी यादें ही मेरी तन्हाई की साथी हैं।
खामोशी ही अब मेरी पहचान बन गई है,
तेरे बिना हर खुशी बेगानी लगती है।
किसी को खो देने का दर्द तब समझ आता है,
जब वही इंसान सांसों में भी कमी छोड़ जाए।
मोहब्बत अधूरी रह जाए तो दिल रोता है,
पर यादें हमेशा जिंदा रहती हैं।
हर धड़कन तेरा नाम पुकारती है,
मगर तू ही सुनने से इंकार करता है।
तेरे बिना ये दिल टूटकर जी रहा है,
तेरी मोहब्बत में ही अब सांसें ले रहा है।
ख्वाबों में तू रोज़ आता है,
हक़ीक़त में बस दर्द दे जाता है।
तेरे बिना अब जीना मुश्किल है,
तेरी कमी हर लम्हे में खलती है।
मोहब्बत में खोकर खुद को पाया नहीं,
तुझे चाहा इतना कि खुद से भी मिल पाया नहीं।
तू मेरी चाहत का आखिरी किस्सा है,
तेरे बिना मेरी दुनिया अधूरी हिस्सा है।
दर्द वही समझेगा जो दिल से चाहेगा,
वरना मोहब्बत हर किसी को आसान लगेगी।
तेरे जाने के बाद ये दिल खाली है,
जैसे वीराने में कोई टूटी हवेली हो।
हर मुस्कान के पीछे एक दर्द छिपा है,
तेरे जाने के बाद हर लम्हा अधूरा है।
मोहब्बत अधूरी भी बहुत खूबसूरत होती है,
क्योंकि वो हमेशा दिल में ज़िंदा रहती है।
कभी सोचा न था तेरे बिना रह जाऊँगा,
पर अब तेरे ख्यालों में ही जीता हूँ।
तुझे खोकर भी तुझी को पाया है,
तेरी यादों ने मुझे जिंदा रखा है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Heart Touching Shayari In Hindi से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी देने का प्रयास किया
मैं आशा करता हूं कि आपकी सारी तलाश खत्म हो गई होगी और आपको एक बेहतरीन क्वालिटी की प्रीमियम शायरी प्राप्त हो गई होगी
यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसी प्रकार बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी का आनंद उठा सके