
Hub ShaYari पर आपका स्वागत करता हूं आज हम आपको Best Sad Shayari In Hindi लेकर आए हूं जो आपके दिल को छू जाएगा
आज के इस आर्टिकल में हम आपको दर्द भरी शायरी दुखी शायरी से संबंधित बहुत सारी प्रीमियम क्वालिटी की शायरी देने का प्रयास करूंगा
जो आपको धोखा दे गए हैं या आपको अकेला छोड़ गए हैं उनके लिए यह शायरी तो और भी बेहतरीन हो सकता है आप बातों से नहीं शायरी से ही अपने दिल का दर्द उन्हें बता सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं
Sad Shayari

उसकी हर एक याद में इज्जत होती है पहली मोहब्बत
पहली मोहब्बत होती है और उसके साथ नहीं है
तो एहसास हुआ की तस्वीर की कितनी कीमत होती है

इश्क के बाजार में हम दिल को लुटा बैठे मिला तो
कुछ नहीं बस सब कुछ दवा बैठे एहसास कैसे बयान
करें इस दिल का जब हम मोहब्बत में नींद तक गवा बैठे

सब कुछ पाने वाले भी बहुत कुछ खाया करते हैं
इस दुनिया में ज्यादा हंसने वाले भी बहुत रोया करते हैं

आज गुजरे तेरे शहर से तो रोना आ गया
कुछ भी ना बदला था वहां एक तेरे सिवा
Sad Shayari😭 Life

तू नहीं तेरी तस्वीर काफी है की यादों की यह जंजीर काफी है
जहां भी देखूं तू ही तू नजर आए मेरी तनहाइयां के लिए तेरी तस्वीर काफी है

ना होता दिल न रोती आंख ना ऐसा कोई गम होता हम
तेरी तमन्ना ही क्यों करते अगर तेरे जैसा कोई और होता है

ना पा सके ना भुला सके ना बता सके ना जाता तू
क्या है मेरे लिए ना खुद समझे ना तुझे समझा सके

प्यार भी तू दोस्ती भी तू एक भी तू हजार भी तुम गुस्सा
भी तो माफी भी तू मेरी इस जिंदगी के सफर में काफी है तू

गुर्जर तो दिया ईद का दिन भी हमने मगर
उसे दिल का क्या जिसे माननी थी
Sad Shayari😭 Life 2 Line

उदास फिरता है मोहल्ले में बारिश का पानी
कश्तियां बनाने वाले बच्चे अब इश्क कर बैठे हैं

चाहने से कोई चीज़ अपनी नहीं होती हर मुस्कान के
पीछे खुशी नहीं होती पाना तो सब चाहते हैं
सब कुछ मगर कभी वक्त तो कभी किस्मत साथ नहीं होती

वह आए थे अपनी वफाओं का हिसाब करने
किताब इस खोली तो कर्जदार होकर चले गए

हर रात एक नाम याद आता है कभी सुबह तो कभी
शाम याद आता है सोते हैं करले दूसरी मोहब्बत
लेकिन फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है

मुस्कान का कोई मूल नहीं होता कुछ रिश्तों का
कोई तोल नहीं होता दोस्तों मिल जाते हैं
हर रास्ते पर लेकिन हर कोई तुम्हारे तरह अनमोल नहीं

हर दफा रुकना जरूरी नहीं जाने दो एक दफा उसे
अपनी मर्जी से भी अंदाजा हो अपने किए का कैसे
बदलती थी तकदीर एक गलती से
मेरे दिल को अब किसी से गिला नहीं दिल से जिसे
भी चाहा वह मिला नहीं बदनसीबी भी कहूं या
वक्त की बेवफाई फूल जो लगाया वह कभी खिला नहीं
Emotional Sad Shayari
खुद का हाल देखने की भी फुर्सत नहीं है मुझे
और वह गैरों से इश्क करने का इल्जाम लगाया करता है
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल होता है
टूट कर भी मुस्कुराना कितना मुश्किल होता है और
दूर तक चलना किसी के साथ लौट कर आना कितना मुश्किल होता है
हमने तो प्यार किया तो और बदनाम ऐसे
हुए जैसेइश्क के बादशाह थे हम
जब से एक चेहरा खाया है हर मंजर खोया खोया है
देखो मुझको गौर से देखा तुमने क्या खोया है
इंतजार बीमारी है उसकी यादों के सहारे हैं
दुनिया जीत कर क्या करना है अब मुझे
जिसे दुनिया से जीता आज उससे हर हैं हम
कोई हमारी तरह चाहे तो बता देना कोई हमारी
तरफ सताए तो बता देना मोहब्बत को कर देगा
कोई भी मगर कोई हमारी तरह निभाए तो बता देना
Sad Shayari😭 Life Boy
वह अपने घर की पाबंदियों से वाकिफ थी
उसने फिर भी मुझे मोहब्बत में बर्बाद किया
करोगे एक दिन हमसे मिलने की आरजू मगर
पाओगे हमको बस कभी ख्यालों में कभी सवालों में
मत पूछो कैसे गुजरते हैं हर पल तुम्हारे बिना कभी
तुमसे बात करने की चाहत तो कभी तुझे देखने की हसरत
वक्त ने खामोश रहना सिखा दिया हालत में दर्द सहना
सिखा दिया अब तू किसी की आस नहीं रही जिंदगी
में तन्हाइयों ने हमें अकेला रहना सिखा दिया
जरा सी जिंदगी है अरमान बहुत है हमदर्द कोई नहीं
इंसान बहुत है दिल का दर्द सुनाओ तो सुनो इसको
जो दिल के करीब था वह अनजान बहुत है
तुमसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था साथ रहना का वादा
भी तो नहीं था तुम याद नहीं करोगी यह जानते थे
हम पर इतना जल्दी भूल जाओगी यह अंदाजा भी नहीं था
वादा करता हूं उम्र भर इंतजार करूंगा तेरे जाने के
बाद भी तुझसे प्यार करूंगा माना मेरी किस्मत में
तू नहीं है लेकिन तुझे पाने की दुआ खुदा से हर बार करूंगा
Alone Sad Shayari In Hindi
टूट सा गया है मेरी चाहत की वजूद अब
कोई अच्छा भी लगे तो हम इजहार नहीं करते
नसीबन कर कोई जिंदगी में आता है ख्वाब बनकर
आंखों में समा जाता है लेकिन दिलाता हैं कोई वह हमारा
ही है की न जाने क्यों वक्त के साथ बदल जाता है
मुमकिन है मेरी किरदार में बहुत ही कमियां होगी पर शुक्र है
किसी के जज्बात से खेलने का हुनर मुझे में नहीं आया
वह इतना मजबूत हो गया गैरों को संभालने में
उसे खबर तक नहीं की कोई अपना बिखरा जा रहा है
Read also:100+Best Ignore Shayari In Hindi| नजर अंदाज शायरी
ढूंढते फिरोगे उजड़े हुए रिश्तों में वफा के खजाने
तुम मेरे बाद मेरे हम नामो का भी एहतराम करोगे
वह जाते-जाते का गई कि हम सिर्फ ख्वाबों में आएंगे
हमने कहा वादा तो कर लो हम जिंदगी भर के लिए सो जाएंगे
Sad Shayari😭 Life Girl
तालाब मौत की करना गुना करीब है
करने का शौक है तो आओ तुम्हें इश्क की तालीम दु
पूरी उम्र तेरा इंतजार रहेगा तेरी यादों पर एतबार रहेगा
तू आए या ना आए मगर पूरी तुझसे ही प्यार रहेगा
मैं तुम्हें चांद कहे तो दूं यह मुमकिन तो नहीं
मगर लोग तुम्हें रात भर देखें या हमें गवारा नहीं
मेरे बाद नहीं आएगा तुम्हें चाहत का ऐसा मजा
तुम लोगों से कहते फिरोगे मुझे चाहे उसी की तरह
नजर को नजर की नजर ना लगे कोई अच्छा भी इस
कदर ना लगे तुझे देखा है इस नजर से जिस नजर से तुझे नजर ना लगे
कोई हमारी तरह चाहे तो बता देना कोई हमारी तरह
सताए तू भी बता देना मोहब्बत तो कर लेगा कोई
भी मगर कोई हमारी तरह निभाए तो बता दे
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
हम पूरी रात नहीं सोए सुबह उनसे मिलने की
खुशी में वह मेरी आंखे देखकर कहने लगी
मुझे नफरत है शराबियों से
उनको जाना था वह चले गए हमको कोना था हमने
खो दिया पर कितना था उसने जिंदगी का कल
खाया हमने एक पल में पूरी जिंदगी को दी
गुस्सा इतना है कि एक मैसेज भी ना करूं प्यार इतना है
कि बार-बार उसके मैसेज का इंतजार करूं
तुम जो पूछो अपनी अहमियत मुझे तो सुनो
मोहतरमा तुमको जो चुरा लूं तो जमाना गरीब हो जाएगा
ना किसी का दिल चाहिए ना किसी की जान
चाहिए जो समझ सके मुझे बस वह एक इंसान चाहिए
कल उसकी याद पूरी रात आती रही मैं जागता रहा पूरी
दुनिया सोती नहीं आसमान पर पूरी रात बिजली
होती रही बस एक बारी थी जो रोती रही
Sad Shayari In Hindi For Boyfriend
फूल कभी दोबारा नहीं खेलता जन्म कभी दोबारा नहीं
मिलता यूं तो मिल जाता है हजारों पर जिसे दिल से चाहे वह दोबारा नहीं है
सारा दिन गुजर जाता है खुद को कमेटी में फिर रात
को किया उस की हवा चलती है और हम फिर बिखर जाते हैं
मत कर तमन्ना किसी को पाने की बड़ी बेदर्द निगाह है
जमाने को खुद को बना काबिल इस कदर की तमन्ना करें लोग तुझे पाने की
खत्म हो रही है नादानियां मेरी मैं समझदार हो रहा हूं
पहले कुछ ना मिली मिलने पर रोता था अब सब कुछ खो कर हंस रहा है
कोई ठुकरा दे तू हंस कर जी लेना क्योंकि
मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती
Sad Shayari In Hindi For Life
मुझे सिर्फ वक्त गुजारने के लिए ना चाह कर
मैं भी इंसान हूं मुझे भी तकलीफ होती है
एक पल था जो मेरी उदासी की वजह पूछा करता था
और न जाने क्यों उसे अब मेरे रोने से भी फर्क नहीं पड़ता
पहला प्यार हुआ तो भी ऐसे इंसान से हुआ
जिसे भूलना बस में नहीं और पाना किस्मत में
नहीं करना अपने दर्द का कोई दिखावा मुझे
बस अब अकेले हो लेंगे और रो कर सो लेंगे
दिल करता है तुमसे लिपट कर तुम्हें बताऊं
कितनी तकलीफ होती है तुमसे दूर रहकर जीने में
2 Line Sad Shayari In Hindi
किसी के प्यार को का लेना ही मोहब्बत नहीं होती है
किसी के दूर रहने पर उसको पल-पल याद करना भी मोहब्बत होती है
मुस्कुरा देते हैं देख कर पुराने मैसेज
तेरे तुम झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखते थे
ना चाहत की चाहत ना तारों की फरमाइश हर
जन्म तु माइल बस यही मेरी आखिरी ख्वाहिश
हर रात में अपने फोन की छुपी हुई गैलरी खोलता हूं
सिर्फ तुम्हें महसूस करने के लिए कि तुम यहां मेरे साथ हो
खोकर मुझे अगर मुस्कुरा सको तो यकीन
मानो मैं वह था ही नहीं जिसकी तुम्हें जरूरत थी
जिंदगी मिली तो क्या मिला बन के बेवफा मिली
इतने मेरी गुनाह नहीं थे जितनी मुझे सजा मिली
- 100+Best Ignore Shayari In Hindi| नजर अंदाज शायरी
- Husband Wife Love Shayari In Hindi
- Yaad Shayari In Hindi
- Alone Shayari In Hindi
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Sad Shayari In Hindi से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी देने का प्रयास किया
मैं आशा करता हूं कि आपकी सारी तलाश खत्म हो गई होगी और आपको एक बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी की सारी भी मिल गई होगी
जिसका उपयोग आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस अपने दोस्तों के साथ शेयर करके आनंद उठा सकते हैं यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें