{175+}Best Maa Shayari In Hindi| मां के लिए शायरी हिंदी

120+ Maa Shayari In Hindi| मां के लिए शायरी हिंदी
120+ Maa Shayari In Hindi| मां के लिए शायरी हिंदी

मां अपने बच्चों के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है किसी की कोई परवाह नहीं करती है कि बस उसका बच्चा सही सलामत रहे और खुश रहे मां की दुआओं में हुआ असर होता है जो बिगड़ा हुआ काम को भी ठीक कर देता है

यह लिखा आपके लिए एक आर्टिकल नहीं बल्कि एक फीलिंग होनी चाहिए जो मन के प्रति होता है मां की दुआओं में हुआ ताकत होती है जो बड़े-बड़े चट्टान को भी पिघल कर पानी बना देती है उसे ही मां कहते हैं

बिना कोई स्वार्थ के अपने बच्चों को लाड प्यार से बड़ा करती है और एक रोटी मांगे तो चार रोटी देती है उसी को मन कहता हैं

आज के आर्टिकल में हम आपको Maa Shayari In Hindi से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन आर्टिकल देने का प्रयास करूंगा जो आपके दिल को छू जाएगा और आपको एक बेहतरीन अंदाज दे जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं

Best Maa Shayari In Hindi

Best Maa Shayari In Hindi
Best Maa Shayari In Hindi

कितना भी लिखूं उसके लिए बहुत कम है
सच तो यह है की मां है तो हम हैं

maa shayari
maa shayari

दुनिया में हर कोई आपकी फिक्र
करना छोड़ सकता है मगर मां नहीं

miss you maa shayari
miss you maa shayari

मुझे दिल तोड़ना नहीं आता क्योंकि
मैंने प्यार करना अपनी मां से सीखा है

 मां शायरी
मां शायरी

 दुनिया में एक मां के सिवा ऐसा कोई नहीं
जो बिना कहे दिल की हर बात समझ ले

Beti Maa Shayari Hindi
Beti Maa Shayari Hindi

मां की दुआओं में है वह सर जो
पतझड़ में भी बाहर ले आए सफर का

Mother’s Day Shayari
Mother’s Day Shayari

हर अल्फाज में तेरी ममता की कहानी मिलती है
मां तेरे बिना जिंदगी अधूरी सी लगती है

emotional maa shayari
emotional maa shayari

मां की गोद से बढ़कर कोई जन्नत नहीं होती
उसकी सूरत में ही खुदा की सूरत होती है

Maa Shayari Hindi 2 Line
Maa Shayari Hindi 2 Line

मां तेरी प्यारी आज भी सांसों में बसा है
तेरी यादों में ही मेरा हर दिन काटा है

मेरी मां शायरी
मेरी मां शायरी

मां वो फूल है जिससे
पूरा घर महकता है

love maa shayari
love maa shayari

मां के लिए क्या लिखूं यारो मैं
खुद मां की लिखावट हु

Love Maa Shayari

मां शायरी photo
मां शायरी photo

हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं
जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं

मां कहती है संघर्ष जितना कठिन होगा
जीत उतनी ही शानदार होगी

जिंदगी मां जैसी होनी चाहिए किसी को कोई
फर्क नहीं पड़ता दूसरों के पास कैसी है
सबको बस यही लगता है कि मेरे पास सबसे अच्छी है

हां ठीक हूं बस इतना कहने पर कहां मानती है
मां क्योंकि धड़कने उसी की है इसलिए सब जानती है मां

हर तकलीफ अपनी सबसे छुपाती है
लाख गम हो फिर भी मा मुस्कुराती है

मां भले पड़ी लिखी ना हो लेकिन दुनिया
की सबसे जरूरी बातें हमें मां ही सीखती है

जहां सब कुछ माफ हो जाता है
वो जगह है मा का दिल

रिश्ते निभा कर ये जान लिया हमने मां
बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता

जिंदगी का सिलसिला आज भी वही जारी है
मां तेरी यादों मेरी नीद पर भारी है 

Miss You Maa Shayari In Hindi

मां के बिना घर अधूरा है और
पापा के बिना जिंदगी

मेरी मां कहती थी वह जो अंधेरे में भी
साथ ना छोड़े ऐसा सैया बनो किसी का

मां ने सिखाया कभी किसी से लड़ना नहीं
और पापा ने सिखाया कभी किसी से डरना नहीं

दुनिया सिर्फ हाल पूछती है
फ़िक्र सिर्फ मां-बाप भी करते हैं

जब दवा काम नहीं आती तब
मन की दुआ काम आती है

Heart Touching Maa Shayari

जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था गोद
में बैठकर जब मां ने प्यार किया था

आज मेरे पास जो भी दौलत और शोहरत है
वह सब मां की दुआओं की बदौलत है

कितनी मांगी है उसने दुआ जानते हो
तुम मेरी मां के बारे में भला क्या जानते हो

मां की दुआओं का असर है ऐसा
हर मुश्किल को आसान कर देती है

मैं उसे खुदा से बस इतनी सी दुआ मांगता हूं
वह मां को कभी किसी चीज के लिए मजबूर ना करें

Maa Ke Liye Duaa Shayari

किस्मत की लकीरें मां की
दुआओं से बनती है

मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता
अगर तकदीर लिखने का हक मेरी मां को होता

Also Read : 100+ Best Badmashi Shayari In Hindi| बदमाशी शायरी हिंदी

मेरी हर कोशिश को खुद सफल कर देता है
मेरी मां का होना मुझे मुकम्मल कर देता है

खूबसूरती का इतिहास बेपनाह देखा
जब मैं मुस्कुराते हुए मां को दिखा

इतना आसमा होता ना जमी होती
अगर मेरी मां तुम ना होती

Maa Par Shayari

तेरे आंचल की छांव में सुकून ही सुकून है
मां तू है तू हर दर्द भी एक तोहफा महसूस होता है 

जब-जब कागज पर लिखा मैंने मां का
नाम कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम

लाखों दुख हो फिर भी खुशी से भर जाऊं
मां की मुस्कान देख हर गम भूल जाऊं

मां और उसका प्यार दोनों में चमक अपार
हीरे की क्या आवश्यकता मन ही मेरा अमूल्य उपहार

जज्बा अगर हो तो समुंदर भी रुक जाता है
दुआ अगर मन की हो तो पर्वत भी झुक जाता है

Emotional Maa Shayari

कितना भी लिखूं उसके लिए काम है
सच यह है कि मा तू है तो हम हैं

मां ने सर पर हाथ रखा तब चैन मिलना बीमारी में
अब पता चला कि एक मसीहा भी रहता है घर की चार दिवारी में

पेट पर लात खाकर भी प्यार लुटाती है
एक मन ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है

मखमली बिस्तर भी नहीं दे पाता वह सुकून
जो मन की गोद में मिलता है अनोखा सुकून

दुनिया में सब कुछ मिल जाए पर मन नहीं
मिलती उसकी जगह कोई ना ले पाए ऐसी अनमोल है मां

Maa Ke Liye Shayari

सब कुछ मिल जाता है बाजार में पर मां
जैसी जन्नत और आप जैसा साया नहीं

पिता मेरे राजा है और मां मेरी रानी है
इतनी सी है मेरे जीवन की सरल और माधुरी कहानी 

रुको तो चांद जैसी है चले तो हवाओं जैसी है
वह मां ही है जो धूप में भी छांव जैसी है

मां के बिना घर अधूरा है और
पापा के बिना जिंदगी अधूरी है

मां की दुआ वक्त तो क्या
नसीब भी बदल देती है

पूरी जिंदगी को नाराज रहने दो अगर
मां-बाप खुश हैं तो वफादार हो तुम

Beti Maa Shayari Hindi

भूल जाऊं खुद को पर मां को ना भूल पाऊं
तेरे बिना तो मैं एक पल भी ना मुस्कुराऊं

एक अच्छी मां हर किसी के पास होती है
लेकिन एक अच्छी औलाद हर मां के पास नहीं होती

मां सब की जगह ले सकती है लेकिन
कोई मन की जगह नहीं ले सकता

सच कहती थी मां हम जब तक हैं
तब तक अपनी मनमानी कर लो

तेरे डिब्बे की वह दो रोटियां कहीं बिकती नहीं
मां मांगे होटल में आज भी भूख मिटती नहीं

Maa Beta Shayari Hindi

घर से दूर रहना ठीक है लेकिन अपनी
मां के बिना रहना बहुत मुश्किल है

मोहब्बत की जब भी बात आती है
मुझे मेरी मां याद आती है

जन्नत तू नहीं देखी कभी पर हां मां
को हंसता हुआ जरूर देखा है

माँ की ममता, माँ की दुआएं
हर मुश्किल में बन जाएं साए
उसके बिना अधूरी है ज़िंदगी
माँ के बिना तो रूह भी रो जाए

 Maa Shayari In Hindi

जब थक जाता हूँ इस दुनिया से,
माँ की गोद ही सुकून देती है।
वो चेहरा जो सिर्फ मेरे लिए जिए,
उससे बढ़कर कोई मूरत नहीं होती।

माँ का प्यार शब्दों में नहीं समाता
उसके बिना तो हर पल अधूरा नज़र आता
वो मुस्कराए तो लगता है सब ठीक है
वो न हो तो सब बिखर जाता है

Mother’s Day Shayari

ज़िन्दगी में चाहे कितना भी कमा लूं,
माँ के एक आशीर्वाद से बड़ा कुछ नहीं।
वो सिखाती है चलना भी और गिरने से लड़ना भी।

माँ की ममता में जो गहराई है
वो समंदर से भी बड़ी दिखाई है
जब भी थक जाता हूँ दुनिया के झमेलों से
उसकी मुस्कान ही राहत बन जाती है

Maa Shayari Hindi 2 Line

माँ की ममता सागर से गहरी होती है,
उसके बिना ज़िंदगी अधूरी होती है।

माँ की दुआओं में वो ताक़त है,
जो तक़दीर भी बदल देती है।

तेरे आंचल की छांव में चैन आता है,
माँ तू साथ हो तो सब आसान लगता है।

माँ की ममता का एहसास जब होता है,
तो हर दुख खुद ब खुद कम होता है।

मेरी हर ख़ुशी की वजह है माँ,
मेरे हर ग़म की दवा है माँ।
 Maa Shayari In Hindi

तेरे बिना कोई भी दुआ पूरी नहीं होती,
माँ, तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी सी लगती।

माँ की ममता हर दर्द मिटा देती है,
उसकी मुस्कान ही जीने की वजह देती है।

जब सब कुछ छूट जाए,
माँ की याद ही दिल को सुकून दिलाए।

माँ है तो अंधेरे में भी रौशनी है,
उसके बिना तो बस तन्हाई ही तन्हाई है।

माँ का दिल हर रोज़ रोता है,
जब बेटा उसका दूर होता है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Maa Shayari In Hindi से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का है आर्टिकल देने का प्रयास किया हूं

मैं आशा करता हूं कि दी गई जानकारी आपको बहुत ही अच्छा लगा होगा और आपको एक मां के प्रति स्नेह प्यार भावना और भी ज्यादा बढ़ गया होगा

अक्सर धरती पर मां को देवी दर्जा दिया जाता है क्योंकि वह हर एक चट्टान से अपने बच्चों के लिए लड़ सकती है और उनकी खुशी के लिए अपनी खुशी त्याग सकती है

यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसी प्रकार बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी का आनंद उठा सके

Leave a Comment