125+Best Attitude Shayari In Hindi| एटीट्यूड शायरी हिंदी

एटीट्यूड में जीने का मजा ही अलग होता है लोग हमसे जलते भी हैं और हमारे सामने हमारी इज्जत भी करते हैं और हमारा कुछ उखाड़ भी नहीं पाते हैं

एटीट्यूड को हमेशा आप बनाए रखें ताकि समाज में आपकी इज्जत बन रहे कभी किसी की याद इतना ना झुके की लोग आपको गिरा हुआ समझ

125+Best Attitude Shayari In Hindi| एटीट्यूड  शायरी हिंदी
125+Best Attitude Shayari In Hindi| एटीट्यूड शायरी हिंदी

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आपको अपनी वेबसाइट Hub ShaYari पर आज हम आपके लिए प्रीमियम Attitude Shayari In Hindi लेकर आया हूं।

दोस्तों यदि आप जीवन में सीधा-साधा जीवन बिताना चाहेंगे तुझे लोग समाज के आपको जीने नहीं देंगे इसीलिए आपको थोड़ा तेवर भी दिखाना जरूरी होता है

आज के इस आर्टिकल में हम एटीट्यूड से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन शायरी दूंगा जिससे आपका जीवन भी बदल सकता है और लोग समाज में आपकी इज्जत भी बढ़ सकता है

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं हम आज के प्रीमियम क्वालिटी की आर्टिकल जिसमें आपको बेहतरीन से बेहतरीन एटीट्यूड भरी शायरी देने का प्रयास करूंगा

Attitude Shayari In Hindi

Attitude Shayari In Hindi
Attitude Shayari In Hindi

जिंदगी बड़ी महंगी चीज है इसे दो कौड़ी
के लोगों पर बर्बाद मत करना

हम जरा खामोश क्या हुए नादान
कुत्ते भी शोर मचाने लगे

अंदाज ऐसा रखो कि कोई
अंदाजा ना लगा पाए

हरकतें बदल लीजिए वरना
हम हालात बदल देंगे

हालातो से हारने वाला मत समझना आज
हवा तेरी है कल तूफान हमारा होगा

जीत जो खुद के लिए तुम्हारे हारने का
इंतजार तो दुनिया पहले से ही कर रही है

औकात से ज्यादा इज्जत दी जाए तो
कुत्ते काटने पर उतर आते हैं

हम दुश्मन को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं

बुराई वही करते हैं जो
बराबरी नहीं कर पाते

उम्र बहुत बाकी है अभी
हादसे  अभी तमाम होंगे

जलने वाले जलते रहो जलना तुम्हारा काम है
हम भी तुम्हें बुझाने नहीं देंगे क्योंकि यह हमारा काम है

Badmashi Attitude Shayari In Hindi

Badmashi Attitude Shayari In Hindi
Badmashi Attitude Shayari In Hindi

ज्ञान तो सब देते हैं लेकिन टाइम
पर साथ कोई नहीं देता

कोशिश तो सबकी जारी है वक्त
बताएगा कौन किस पर भारी है

अब लौट कर मत आना मर गया
वह जो तुम पर मरता था

वक्त ने सिखा दी सबकी असलियत वरना
हम भी वह थे जो सबको अपना कहा करते थे

झूठ इसलिए बिक जाता है क्योंकि सच
खरीदने की सब की औकात नहीं होती

जीने का बस यही अंदाज रखो जो तुम्हें
ना समझे उसे नजरअंदाज करो

अकेले हैं कोई गम नहीं जहां
इज्जत नहीं वहां हम नहीं

अपना कोई क्या बिगाड़ सकता है अपनी तो
किस्मत उसने लिखी है जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

जब चलना नहीं आता तो लोग गिरने नहीं देते थे
जब से संभाला है खुद को लोग पर पर गिराने की कोशिश करते हैं

जिन्हें हम जहर लगती हैं वह
कौन सा हमें शहद लगते है

हथियारों की जरूरत किसे है
शातिरों के लिए शब्द ही काफी है

हुकूमत वही करता है जिसका दिलों पर
राज हो वरना गाली के मुर्गों के सिर पर भी ताज होता है

Khatarnak Attitude Shayari In Hindi

Khatarnak Attitude Shayari In Hindi
Khatarnak Attitude Shayari In Hindi

नोटो पर फोटो तो हमारी भी हो सकती थी
पर किसी के जेब में रहना हमें पसन्द नहीं 

बेटा खेल बहुत अच्छा खेला तूने
लेकिन बंदा गलत चुन लिया है

रिश्ते उन्हीं से रखो जो समय आने पर
सहयोग और प्यार दिखाएं अपनी औकात नहीं

अपनी औकात भूल जाऊं इतना अमीर तो नहीं हूं
मैं और तुम मुझे मेरी औकात बताओ बेटे इतना गरीब भी नहीं हूं

लौट कर आया हूं हिसाब करके जाऊंगा
हर एक को उनकी औकात दिखा कर जाऊंगा

वक्त अच्छे बच्चों को झुकाता है
और वक्त साबका आता है

Killer Attitude Shayari In Hindi

Killer Attitude Shayari In Hindi
Killer Attitude Shayari In Hindi

दुश्मनों की भीड़ में रास्ता बनाकर चलता हु
यारो का यार हु सर उठा कर चलता हु

मजबूत होने में मजा ही तब है जब सारी
दुनिया कमजोर करने पर तुली हो

मैं जैसा हूं वैसा ही रहने दो अगर
बिगड़ गया तो संभाल नहीं पाओगे

चुप रहना ताकत है मेरी कमजोरी नहीं
अकेले रहना आदत है मेरी मजबूरी नहीं

जिंदगी जीते हैं हम शान से तभी तो
दुश्मन जलते हैं हमारे नाम से

दोस्त सच्चे होने चाहिए अच्छे
तो कुत्ते भी होते हैं

Attitude Shayari For Boy In Hindi

Attitude Shayari For Boy In Hindi
Attitude Shayari For Boy In Hindi

तुम्हारी और हमारी तालीम में बहुत फर्क है
तुमने उस्तादों से सिखा है हमने हालतों से

बहम निकाल देना तू अपने दिमाग से हम
डरने वाले नहीं है किसी के बाप से

हमारी मुस्कान ही हमारा अंदाज़ है,
जो जलते हैं उनसे कोई परवाह
नहीं हम वहां खड़े रहते हैं
जहां दूसरों की सोच भी नहीं पहुंचती।

हमसे जलने वालों की
एक ही कहानी होती है,
हम नज़र अंदाज़ करते हैं
और वो जलते रहते हैं।

अगर हमसे भिड़ने की सोच रहा है
तो पहले खुद को मजबूत बना ले।
क्योंकि हम वहाँ वार करते हैं
जहाँ चोट सबसे ज़्यादा लगती है।

हम वो नहीं जो भीड़ में खो जाएं,
हम वो हैं जो भीड़ बनाते हैं।
हमसे टकराना आसान नहीं।

Attitude Shayari For Girl In Hindi

Attitude Shayari For Girl In Hindi
Attitude Shayari For Girl In Hindi

दूसरों की चापलूसी का शौक नहीं मुझे
जैसा भी हूं अपने नाम से जाना जाता हूं

शरीफ समझने की गलती मत करना मेरे
भाई हंसते-हंसते मिटा देंगे हस्ती तुम्हारी

अपनी ताकत तभी दिखाना जब सामने
वाला आपको कमजोर समझ

ना घमंड रखता हूं ना गुरु रखता हूं जिसे
मेरी बनती नहीं मैं खुद बनते दूर रहता हूं

बादशाह हो या मालिक हम किसी की सलामी नहीं
करते ऐसी हो या कोई राजकुमारी हम किसी की गुलामी नहीं करते

Instagram Attitude Shayari In Hindi

Instagram Attitude Shayari In Hindi
Instagram Attitude Shayari In Hindi

मां ने कहा था कभी किसी का दिल मत तोड़ना
इसलिए हमने दिल को छोड़ के बाकी सब तोड़ा है

बेटा अकाल उतना ही दिखाओ जितना
तुम्हारा शक्ल पर सूट करें

तुम खफा होने से पहले मेरी जिंदगी
से जल्दी से दफा हो जाना

आज अपने ही लगते हैं लाल
जिंदगी को भी लाश को भी

Also Read : 100+ Best Badmashi Shayari In Hindi| बदमाशी शायरी हिंदी

हमारा स्टाइल और अंदाज़ ही कुछ ऐसा है,
कि देख कर लोग बोल उठते हैं
“भाई, तेरे जैसा कोई नहीं

हम अपनी नजरों में खास हैं,
तभी तो सबकी नजरों में चुभते हैं
जिन्हें समझना है, वो समझेंगे

Attitude Love Shayari

Attitude Love Shayari
Attitude Love Shayari

कुत्तों को हड्डी और लड़कियों को
सच्चा प्यार कभी हजम नहीं होता

तू हमें नीचे गिराने की कोशिश करता रहा,
और हम हर बार और ऊँचा उठते गए।
हमारा जवाब हमारी सफलता है,
न कि बेवजह की बहस

हम अपनी औकात भूलते नहीं,
पर दूसरों को
उनकी औकात याद दिलाना भी जानते हैं।
हम शांत ज़रूर हैं, पर कमजोर नहीं।

जिसे मेरी कीमत समझनी है
वो दिल से समझे।
हम दिखावे में यकीन नहीं रखते,
हम असली हैं और वही रहेंगे।

हमारी चुप्पी को कमजोरी समझा,
और वही सबसे बड़ी गलती कर बैठा।
क्योंकि जब हम बोलते हैं,
तो लोग सुनना बंद नहीं करते।

हमारा स्वभाव नरम हो सकता है,
पर आत्मसम्मान पर कोई समझौता नहीं।
जो हमें हल्का समझे,
उसे वजन दिखाना हम जानते हैं।

Stylish Attitude Shayari In Hindi

Stylish Attitude Shayari In Hindi
Stylish Attitude Shayari In Hindi

जिस दिन मर्यादा छोड़ देंगे उसे
दिन सब का गुरूर तोड़ देंगे

यह दुनिया है जब दिल से नहीं
जरूरत से याद करती है

सोने की जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगी पड़ते हैं

संभाल कर किया करो बुराई हमारी
आप जहां जताते हैं वह सब हमें बताते हैं

वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा पर हर
किसी की औकात नहीं वहां रहने की 

ना ही किसी से डरते हैं,
ना किसी के सामने झुकते हैं।
हम अपने उसूलों पर चलते हैं
और वही हमें सबसे अलग बनाते हैं।

Royal Attitude Shayari In Hindi| रंगदार एटीट्यूड शायरी हिंदी

Royal Attitude Shayari In Hindi| रंगदार एटीट्यूड शायरी हिंदी
Royal Attitude Shayari In Hindi| रंगदार एटीट्यूड शायरी हिंदी

हां थोड़े बदनाम है हम पर आपकी
तरह गिरे हुए नहीं है हम

दुनिया क्या सोचे,
इसकी परवाह नहीं करते।
हम अपनी मर्जी के राजा हैं,
औरों की फिक्र हमें नहीं होती।

तू हमें गिराने की सोच रहा था,
और हम उड़ने की तैयारी में थे।
यही फर्क है हम दोनों में।

हमसे जलने वाले
हमारे पीछे ही रहेंगे,
क्योंकि हम अपनी मेहनत से
हर दिन आगे बढ़ते हैं।

हमारी आदतें थोड़ी अलग हैं,
हम किसी की भीड़ नहीं बनते,
हम अपनी पहचान खुद बनाते हैं।

तू क्या समझेगा हमारी उड़ान को,
तू तो वहां बैठा है
जहां हमारी परछाई भी नहीं जाती।

Whatsapp Attitude Shayari In Hindi

कभी वक्त मिले तो सोच लेना,
जिसे तुम नजरअंदाज करते हो
वो तुम्हें भूल जाने की ताकत भी रखता है।

हमारी आँखों में वो तेज है
जो झूठ को पहचान लेता है।
इसलिए बहुत से रिश्ते
हम खुद ही खत्म कर देते हैं।

तू जितना गिराएगा,
हम उतना ही ऊपर उठेंगे।
हम मिट्टी से बने नहीं
हम हौंसले से बने हैं।

जो हमें समझे बिना
हम पर शक करते हैं,
उन्हें वक्त बता देता है
कि सच्चाई क्या होती है।

हमसे लड़ने की सोच रहा है?
पहले खुद से तो जीत जा,
तब हमसे बात करना।

हमारे पास ना झूठ बोलने की आदत है,
ना दिखावा करने का हुनर।
जो हैं, सामने हैं।

जो हमें छोड़ जाते हैं,
हम उन्हें लौटकर कभी नहीं देखते।
हम सिर्फ उन्हीं के साथ रहते हैं
जो साथ निभाते हैं।

हमारा स्टाइल सबको पसंद नहीं आता,
क्योंकि हम भीड़ में चलने वालों में से नहीं।
हम अपनी अलग पहचान रखते हैं।

Attitude Shayari In Hindi 2 Line

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखाएंगे,
शहर तुम खरीद लो, हुकूमत हम चलाएंगे।

हम तो हमेशा शांति से रहते हैं,
लेकिन ज़रूरत पड़ने पर तूफान भी ला सकते हैं।

हमसे जलने वालों का इलाज अब हमने छोड़ दिया,
जो खुद ही जल रहे हैं, उन्हें क्या बुझाना।

हमसे पंगा मत लेना दोस्त,
हम दिल भी रखते हैं और दिमाग भी।

हम वो खेल नहीं जो हर कोई खेल ले,
हम वो राज़ हैं जो हर कोई समझ नहीं सकता।

दुनिया जलती है हमारे अंदाज़ से,
क्योंकि हम अपने उसूलों पर चलते हैं।

अंदाज़ हमारा अलग है,
लोगों की भीड़ में भी खास लगते हैं।

हम खुद की तलाश में रहते हैं,
किसी और की पहचान बनने का शौक नहीं।

हमसे नफ़रत करने वालों से भी प्यार है,
क्योंकि वही हमें याद रखते हैं हर बार।

हमसे मुकाबला करना आसान नहीं,
हम हर मोड़ पर खुद से ही आगे निकलते हैं।

हम फिकर नहीं करते लोगों की,
हम वो हैं जो खुद की दुनिया बनाते हैं।

हमारा स्टाइल ही हमारी पहचान है,
वरना नाम तो बहुत हैं इस शहर में।

कभी खुद को कम मत समझना,
हम जैसे लोग हर किसी की किस्मत में नहीं होते।

हम वो आग हैं जो सबको जला दे,
पर खुद कभी राख नहीं बनते।

बात अगर इज़्ज़त की हो,
तो हर हाल में जवाब देंगे।

हम बदलते नहीं हालात से,
हम हालात को बदलना जानते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने आपको Attitude Shayari In Hindi से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन शायरी देने का प्रयास किया हूं

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि एटीट्यूड से संबंधित आपकी सारी तलाश खत्म हो गई होगी और आपको एक बेहतरीन क्वालिटी का शायरी भी मिल गई होगी जिसका उपयोग करके आप अपना आत्मसम्मान बचा सकते हैं और एक खतरनाक लाइफस्टाइल जी सकते हैं

यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसी प्रकार बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी का आनंद उठा सके

Leave a Comment